सुसाइड का मामला:लातेहार की पंचायत स्वयंसेवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

लातेहार2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

सदर थाना क्षेत्र के नेवाड़ी ग्राम निवासी रामजनम सिंह की 22 वर्षीय पुत्री अर्चना कुमारी ने फांसी लगा कर अपने जीवन की इहलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार मृतका नेवाड़ी ग्राम में पंचायत स्वयंसेवक के रूप में कार्यरत थी। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार अर्चना के माता-पिता व अन्य भाई बहन घर के बगल स्थित खेत में मकई की जोत कोड़ कर रहे थे।

अर्चना घर में अकेली थी। उसने घर का मुख्य दरवाजा बंद कर बरामदे में दुपट्टा के सहारे फांसी लगा ली। जब परिजन घर लौटे तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा बंद है। इसके बाद परिजन घर के पिछले दरवाजे से घर के अंदर घुसे तो देखा कि अर्चना फांसी पर लटकी है। उन्होने इसकी सूचना लातेहार थाना को दी। पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले कर अंत्यपरीक्षण कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इधर, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि यूडी केस दर्ज किया गया है।