मांडू की वादियां सैलानियों से गुलजार:देखिए रानी रूपमती के महल की खूबसूरती, 30 हजार से ज्यादा टूरिस्ट एक दिन में पहुंचे

मांडू2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

लगातार तीन दिन की छुट्टियों का लुत्फ उठाने के लिए देशभर से करीब 30 हजार से ज्यादा सैलानी मांडू पहुंचे। यहां रानी रूपमती के महल, अशर्फी महल, जामा मस्जिद, जहाज महल समेत सभी पर्यटन स्थलों पर टूरिस्ट्स की भीड़ नजर आई। रानी रूपमती के महल की ऊंचाई से मांडू की हरी-भरी वादियां और खूबसूरती देख टूरिस्ट्स का मन खिल उठा।

सप्ताह के 2 दिन शनिवार-रविवार पर्यटकों के लिए खास माने जाते हैं, लेकिन लगातार तीन दिन छुट्टी रहने से यहां का नजारा अलग ही दिखाई दिया। इस दौरान मौसम ने भी साथ दिया। कभी रिमझिम तो कभी गर्मी रही।

मांडू पहुंचे सैलानी।
मांडू पहुंचे सैलानी।

मालवा के व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया
सैलानियों ने मालवा के स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। इस दौरान गरमा गरम मिर्ची बड़ा, समोसे, कचोरी, आलू बड़े के साथ नींबू पानी, जलजीरा, बालम ककड़ी, गन्ने का जूस और दाल-बाफले, लड्डू की दुकानों पर भी पर्यटकों की भीड़ रही।

रविवार को मांडू में सैलानियों की भीड़ दिखी।
रविवार को मांडू में सैलानियों की भीड़ दिखी।

मानो लगा हो मेला
तीन दिनों में यहां काकड़ा खो से लेकर यहां हजारों की संख्या में पर्यटक थे। ऐसा लगा जैसे, यहां कोई मेला लगा हो। मांडू प्रवेश करते ही पहले चतुर्भुज राम मंदिर, सामने जामा मस्जिद और अशर्फी महल में मेले जैसा माहौल था। सुरक्षा के लिहाज से यहां पुलिस बल भी तैनात किया गया था।

लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस की टीम भी यहां मौजूद रही।
लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस की टीम भी यहां मौजूद रही।
खबरें और भी हैं...