बैठक:मझिआंव में तीनों प्रखंड की सहिया के साथ बैठक, परिवार नियोजन पखवाड़ा 11 जुलाई से 24 जुलाई तक तक चलेगा

मझिआंव2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • साथ ही उन्होंने महिला बंध्याकरण के स्थाई एवं अस्थाई विधि के बारे में जानकारी दी

परिवार नियोजन पखवाड़ा एवं मलेरिया संबंधित टीकाकरण अभियान को सफल बनाने एवं धरातल पर लाने को लेकर रेफरल चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर गोविंद प्रसाद सेठ ने मझिआंव, बरडीहा एवं कांडी प्रखंड के सहिया के साथ बैठक की।रेफरल अस्पताल परिसर में चिकित्सा प्रभारी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित सहिया को जानकारी देते हुए कहा कि परिवार नियोजन पखवाड़ा 11 जुलाई से 24 जुलाई तक तक चलेगा।

साथ ही उन्होंने महिला बंध्याकरण के स्थाई एवं अस्थाई विधि के बारे में जानकारी दी।इसके अलावा सभी सहीया साथी को टारगेट देने के साथ ही निर्देशित किया गया कि गांव में घर घर जाकर सभी को जानकारी दें और साथ ही सामग्री वितरण भी करें।कहा घर घर जाकर मलेरिया बीमारी कि सर्वे करना जरूरी है, अगर बुखार है तो जांच कर तत्काल रूप से कार्यालय को जानकारी दे। वही डॉक्टर गोविंद प्रसाद सेठ के द्वारा सभी सहीया को हिदायत देते हुए कहा गया कि सभी सहिया साथी अपने अपने कार्य क्षेत्र में सही तरीके से कार्य करें और रिपोर्ट दें। वहीं जानकारी देते हुए प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक रूबी तबस्सुम ने कहा कि छूटे हुए आर आई टीकाकरण का दिनांक निर्धारित कर कैंप द्वारा आर आईटी का किए जाने का भी सुनिश्चित किया गया। इस बैठक में डॉक्टर वीर प्रताप सिंह, प्रखंड लेखा प्रबंधक आलोक कुमार सिंह, एकजुट मेंबर परशु जी सहित तीनों प्रखंड के सहीया उपस्थित थे।