प्रखंड क्षेत्र के पेटादरी पंचायत सचिवालय का उप विकास आयुक्त सुनील कुमार सिंह ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मनरेगा, 14वें व 15वें वित्त योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना के अभिलेख का जांच की। जांच के दौरान पंचायत के आय का सृजन से संबंधित किसी प्रकार की योजना नहीं पाई गई। कई योजना का कार्यादेश सरकार के निर्देश के अनुरूप नहीं पाया गया।
इसे देखते ही अधिकारी ने पूर्व पंचायत सचिव पुनीत दास को जमकर फटकार लगाई। वहीं पंचायत सचिव व मुखिया राधा देवी आपसी समन्वय बनाकर जनता के बीच पूरी पारदर्शिता के साथ आय का सृजन से संबंधित योजना का चयन करने का निर्देश दिया। पंचायत क्षेत्र के झालो देवी के नाम से मुर्गी शेड की बगैर योजना क्रियान्वित हुए राशि गबन करने की मामला प्रकाश में आया।
उप विकास आयुक्त ने संज्ञान लिया संलिप्त लोगों को जांच कर मुकदमा दर्ज करवाने का निर्देश बीपीओ जितेंद्र कुमार को दिया। वहीं सुदूरवर्ती क्षेत्र के विकास के लिए आरईओ के कार्यपालक अभियंता श्याम सुंदर मुर्मू,कनीय अभियंता विश्वास कुमार को साथ लेकर गांव घुमाए। गांव का विकार हो इसे लेकर प्रशासन तत्पर है। इस मौके पर कनीय अभियंता मनोज कुमार, डीपीएन सुनील कुमार, प्रधान सहायक सुशील कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, बीएफटी सुनील कुमार सिंह समेत कई कर्मी मौजूद थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.