मोहम्मदगंज व हैदरनगर स्टेशनों पर सासाराम-रांची 08635/36 इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव सहित विभिन्न मांगो को लेकर किसान ब्रिगेड के संरक्षक कर्नल संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय स्टेशन प्रबंधक सुबोध कुमार को एक मांग पत्र सौंपा गया है। कर्नल संजय कुमार सिंह ने इस संबंध में बताया कि पूर्व मध्य रेलवे का मोहम्मदगंज एक महत्वपूर्ण स्टेशन है l उक्त स्टेशन से मोहम्मदगंज प्रखंड के अलावा गढ़वा जिला के कांडी, मझिआव व भवनाथपुर के सैकड़ों गांवों के सैनिक व पूर्व सैनिक के परिजन सहित आम लोग रेल सुविधा से जुड़े हुए हैं।
वहीं हैदरनगर स्टेशन का अंतरराज्यीय प्रसिद्ध देवीधाम के कारण खास महत्व है। ऐसी स्थिति में इन स्टेशनों पर उक्त एक्सप्रेस का ठहराव होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि रांची-वाराणसी-संबलपुर व अजमेर शरीफ के लिए पूर्व से परिचालित इंटरसिटी एक्सप्रेस का नियमित परिचालन भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो किसान बिग्रेड के बैनर तले एक दिवसीय सत्याग्रह किया जाएगा।जिसमें पूर्व सैनिक परिषद के सदस्य भी शामिल होंगे। इस मौके पर धीरेंद्र बैठा,विश्वनाथ मेहता,शंकर सिंह,निरंजन, मंटू सिंह,रजनीश सिंह,रुद्रप्रताप सिंह,बिट्टू सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.