राज्य में चल रहे 89 मॉडल स्कूलों के एकेडमिक ईयर 2023 में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इन मॉडल स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होती है। यह स्कूल गैर आवासीय होंगे। इन स्कूलों के क्लास छह में एडमिशन के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल एडमिशन टेस्ट लेगा। एडमिशन टेस्ट में शामिल होने के लिए 3 फरवरी से 26 फरवरी तक फॉर्म भरे जाएंगे।
अधिकतम 12 साल के बच्चे दे सकते हैं टेस्ट
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की है। इस पात्रता के अनुसार आवेदक की उम्र 1 अप्रैल 2023 को न्यूनतम 10 साल और अधिकतम 12 साल होना चाहिए। किसी भी स्कूल के क्लास 5 या छह में पढ़ने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। वैसे छात्र जिन्होंने पांचवी क्लास में पढ़ाई छोड़ दी है, वह भी इस परीक्षा में बैठ सकते हैं। यह परीक्षा पूरी तरह नि:शुल्क ली जाएगी। परीक्षा फॉर्म भरने के लिए या परीक्षा देने के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
यहां से होगा आवेदन
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को जैक की आधिकारिक वेबसाइट से एप्लीकेशन भरना होगा। उसके बाद यह एप्लीकेशन जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से अनुमोदित किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी 4 फरवरी से 28 फरवरी तक आवेदन का अनुमोदन करेंगे। एडमिशन की परीक्षा 9 अप्रैल को ली जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र 2 अप्रैल को जारी किया जाएगा।
मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा एडमिशन
मॉडल स्कूल के क्लास सिक्स में एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। नामांकन में राज्य के जिला स्तरीय आरक्षण की नीति का पालन किया जाएगा। मेघा सूची का निर्माण जिला स्तर पर होगा। एक स्कूल में 40 स्टूडेंट्स का एडमिशन होगा। मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी अगर सीटें रिक्त रह जाती हैं तो उन स्कूलों में एडमिशन विद्यालय प्रबंधन समिति के माध्यम से उस क्षेत्र के आने वाले बच्चों के बीच प्रवेश परीक्षा के माध्यम से की जाएगी।
आरक्षण से जुड़ा प्रमाणपत्र जरूरी
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि एडमिशन के समय आरक्षित कोटे के उम्मीदवारों को जाति प्रमाण पत्र आवेदन के साथ देना होगा। आवेदन के समय जाति प्रमाण पत्र नहीं होने की स्थिति में उन्हें नामांकन के समय जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना होगा। ऐसा नहीं होने पर एडमिशन रद्द कर दिया जाएगा। एडमिशन टेस्ट एक सौ अंक का होगा। परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। जिसमें अंग्रेजी से 30 अंक, गणित से 30 अंक और सामाजिक विज्ञान से 40 अंक के सवाल पूछे जाएंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.