• Hindi News
  • Local
  • Jharkhand
  • Ranchi
  • Dead Body Found In Bank Of Suarnrekha River Of Ranchi;Police Said The Corpse Is 4 Days Old, It Is Being Feared To Come Here From Somewhere

रांची में नदी किनारे मिला शव:पुलिस ने कहा- 4 दिन पुरानी है लाश, कहीं से बहकर यहां आने की जताई जा रही है आशंका

रांची2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
नामकुम थाना प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान के लिए नजदीकी थाने को जानकारी दे दी गई है। साथ ही पड़ोसी जिले से भी संपर्क किया जा रहा है। (फाइल फोटो ) - Dainik Bhaskar
नामकुम थाना प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान के लिए नजदीकी थाने को जानकारी दे दी गई है। साथ ही पड़ोसी जिले से भी संपर्क किया जा रहा है। (फाइल फोटो )

रांची में स्वर्णरेखा नदी किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है। मृतक की उम्र 47-48 वर्ष बताई जा रही है। मामला नामकुम थाना क्षेत्र के केतारी बागान का है। लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले की सूचना मिलने पर नामकुम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले ली है।

नामकुम थाना प्रभारी ने बताया कि लाश की स्थिति देखने से तीन-चार दिन पुरानी लग रही है। उन्होंने आशंका जताई है कि लाश कहीं से बहरकर रांची आई है। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि पुलिस शव के पोस्टमार्टम की तैयारी कर रही है।

आसपास के जिलों को दी जाएगी सूचना
नामकुम थाना प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान के लिए नजदीकी थाने को जानकारी दे दी गई है। साथ ही पड़ोसी जिले से भी संपर्क किया जा रहा है, और उनसे जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

खबरें और भी हैं...