रेलवे ट्रैक पर मिला BIT मेसरा की छात्रा का शव:पांच दोस्तों थे साथ किसी बात हो रही थी जोरदार बहस, पुलिस खंगाल रही है फोन डिटेल

4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
रेलवे ट्रैक पर मिला BIT मेसरा की छात्रा का शव - Dainik Bhaskar
रेलवे ट्रैक पर मिला BIT मेसरा की छात्रा का शव

बीआईटी मेसरा की छात्रा का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। घटना रांची के नामकुम प्रखंड के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र की है। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। छात्रा के शव की पहचान हो गयी है। छात्रा मोरहाबादी कुसुम विहार के रोड नंबर 9 निवासी विजय राम की 17 वर्षीया बेटी पल्लवी कुमारी है। पल्लवी बीआईटी मेसरा में पढ़़ती थी। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गयी है। पुलिस इस मामले की सभी पक्षों से जांच कर रही है।

काले रंग की स्कूटी और दोस्तों की तलाश

स्थानीय लोगों ने बताया कि लड़की के साथ दोस्त भी पहुंचे थे। इनके पास काले रंग की स्कूटी थी। इसमें दो लड़के और तीन लड़किया था। किसी बात को लेकर इन सभी के बीच जोरदार बहस हो रही थी। सभी आपस में बहस करते- करते जा रहे थे। किस बात को लेकर झगड़ा था यह अब तक पता नहीं चल सका पुलिस उसके उन दोस्तों का पता लगाने में लगी है जो इसके साथ थे। आसपास के लोगों से उनके हुलिया के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

फोन डिटेल और सोशल मीडिया खंगाल रही है पुलिस

रेलवे ट्रैक के समीप शव होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव के पास ही बैग और जूता भी बरामद किया गया है। तुरंत इसकी सूचना परिजनों को दी गयी। परिजन इसे हत्या करार दे रही है। पुलिस मृत छात्रा के फोन डिटेल खंगाल रही है। मृतक छात्रा के सोशल मीडिया की भी पुलिस जांच कर ही है। पुलिस को शक है कि यह आपसी विवाद में की गयी हत्या है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कौन लोग ते जो इसके साथ यहां पहुंचे थे। पुलिस ने इस मामले में कई छात्रों से पूछताछ भी की है।

खबरें और भी हैं...