श्रीरामनवमी महोत्सव:मंगलवारी जुलूस में भक्तों ने दिखाए करतब

रांची11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

शहर में मंगलवार के दिन पहली मंगलवारी शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। सभी अखाड़ेधारी गाजे-बाजे के साथ जय श्रीराम के नारे लगाते हुए अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन करते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए।

इससे पहले सभी अखाड़ों में झंडा स्थापित किया गया और हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया। श्री महावीर मंडल रांची की अगुवाई में रात 8 बजे विभिन्न इलाकों से शोभायात्रा निकाली गई। वहीं, श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति की और से मंगलवारी जुलूस ढ़ोल नगाड़ा, बाजा गाजा झंडा झांकी के साथ निकाली गई, जो चैती दुर्गा मंदिर से निकलकर महावीर चौक के बजरंगबली मंदिर तक गई।

श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार के नेतृत्व में शाम सात बजे मंगलवारी शोभायात्रा निकाली गई। अन्य महावीर मंडल व अखाड़ों ने भी धूम-धाम से मंगलवारी जुलूस निकाला। इधर, रामनवमी की प्रथम मंगलवारी को प्राचीन दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर रातू रोड में महावीर मंडल के अध्यक्ष जय सिंह यादव ने ध्वजारोहण किए।

खबरें और भी हैं...