झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा 11वीं बोर्ड की परीक्षा में भारी गड़बड़ी सामने आई है। शनिवार काे शहीद चाैक स्थित जिला स्कूल परीक्षा केंद्र में आर्ट्स के परीक्षार्थियाें की हिंदी की परीक्षा थी, लेकिन उन्हें साइंस का पेपर दे दिया गया।
कुछ परीक्षार्थी ताे साइंस के प्रश्न पत्र से ही ओएमआर शीट भरकर चले गए। लेकिन कुछ परीक्षार्थियाें ने जब आपत्ति जताई ताे शिक्षकाें काे मामला समझ में आया। आनन-फानन में प्रश्न पत्र बदला गया। लेकिन तब तक करीब 45 मिनट बीत चुके थे। छात्राें के पेपर ताे बदल दिए गए, लेकिन उन्हें अतिरिक्त समय नहीं दिया गया। जिससे अधिकतर छात्र सभी सवालाें के जवाब नहीं दे पाए।
छात्र बाेले-शिक्षकाें की गलती से खराब हाे गई परीक्षा
सुनैना कुमारी- परीक्षा 2 बजे शुरू हुई। प्रश्न पत्र मिला तो सवाल समझ में नहीं आ रहा था। बाद में पता चला कि साइंस के प्रश्न पत्र हैं, तब तक आधा घंटा से अधिक समय बीत चुका था। सुशांति लकड़ा- जिला स्कूल में परीक्षा केंद्र है। परीक्षा में हिंदी की जगह साइंस के सवाल दे दिए गए। शिक्षकों की गलती के चलते मेरा रिजल्ट प्रभावित होगा। वर्षा कुमारी- हिंदी पेपर की परीक्षा की जगह साइंस के सवाल दे दिए गए। आधा घंटा से अधिक समय बर्बाद हो गया। इसका सीधा असर रिजल्ट पर पड़ेगा।
गड़बड़ी को तत्काल सुधार लिया
परीक्षा विभाग में प्रतिनियुक्त शिक्षकों की चूक की वजह से ऐसा हुआ। पता चलते ही तत्काल सुधार कर लिया।-दीपा चौधरी, सेंटर सुपरिंटेंडेंट, जिला स्कूल
दोषियों पर होगी कार्रवाई
प्रश्न पत्र गलत बांटने की जानकारी नहीं है। इस मामले में स्कूल से पूरी जानकारी लेंगे। इसके बाद दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। -अरविंद विजय बिलुंग, डीईओ
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.