जैक बोर्ड की मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई। पहले दिन वोकेशनल विषयों की परीक्षा हुई। पहली पाली में मैट्रिक व दूसरी पाली में इंटरमीडिएट विषय की परीक्षा हुई। रांची जिला में मैट्रिक के लिए कुल 102 परीक्षा केंद्र बनाएं गए हैं। पहले दिन 54 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा हुई। जिसमें 98.33 प्रतिशत छात्र उपस्थित रहे। जिसमें कुल उपस्थित छात्रों की संख्या 3838 रही। वहीं इंटर में 57 परीक्षा केंद्र में से पहले दिन 28 परीक्षा केंद्रों मंे परीक्षा हुई।
इसमें 98.23 प्रतिशत उपस्थिति रही। कुल 3116 छात्र उपस्थित रहे। पहले दिन आईटी, टूरिज्म एंड हॉस्पिटालिटी, ब्यूटी वेलनेस, हेल्थकेयर, रिटेल आदि वोकेशनल विषयों की परीक्षा हुई। इसमें 30 अंक की परीक्षा हुई। जिसमें 15 अंक के ऑब्जेक्टिव व 15 अंक के सब्जेक्टिव सवाल पूछे गए। मैट्रिक की परीक्षा पहली शिफ्ट में हुई। विभिन्न ट्रेड की परीक्षा देकर निकले छात्रों ने विषय को सामान्य बताया। जिला स्कूल के परीक्षा केंद्र से टूरिज्म एंड हॉस्पिटालिटी विषय की परीक्षा दे कर निकले छात्र प्रीतम ने बताया कि सवाल आसान पूछे गए थे। सिलेबस से पूछे गए थे। परीक्षा में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई।
रांची जिले में पहले दिन 54 परीक्षा केंद्रों में हुई मैट्रिक की परीक्षा
3838 विद्यार्थी रांची जिले में उपस्थित थे मैट्रिक की परीक्षा में
28 परीक्षा केंद्रों में पहले दिन हुई इंटरमीडिएट की परीक्षा
3116 छात्र उपस्थित रहे इंटरमीडिएट की परीक्षा में
आईटी विषय में ऑब्जेक्टिव सवाल थे आसान : विद्यार्थी
वहीं आईटी की परीक्षा में शामिल संध्या ने बताया कि ऑब्जेक्टिव व सब्जेक्टिव सवाल में किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई। सवाल सिलेबस से पूछे गए थे। मारवाड़ी प्लस टू स्कूल से इंटर की परीक्षा देकर निकले छात्र जय गोविंद सिंह ने बताया कि आईटी विषय में ऑब्जेक्टिव सवाल आसान थे। सब्जेक्टिव सेक्शन में 5 अंक का सवाल थोड़ा कठिन लगा। पाइथन, एचटीएमएल, सॉफ्टवेयर से सवाल पूछे गए थे।
ऑप्शनल सवाल होने से छात्रों को हुई आसानी : टीचर
टूरिज्म एंड हॉस्पिटालिटी की शिक्षिका अमरीन ताबा ने बताया कि मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में 15 अंक के ऑब्जेक्टिव व 15 अंक के सब्जेक्टिव सवाल पूछे गए थे। सवाल सिलेबस से थे। मैट्रिक में हॉस्पिटालिटी से और इंटर में मीट एंड ग्रीट से सवाल पूछे गए थे। वहीं आईटी विषय की शिक्षिका पूनम कुमारी ने बताया कि मैट्रिक के सवाल आसान थे, वहीं इंटर में औसत सवाल पूछे गए थे। मैट्रिक में डॉक्यूमेंटेशन, एक्सल आदि टॉपिक से सवाल थे।
आज होने वाली परीक्षा
बुधवार को पहली पाली मैट्रिक में वाणिज्य/ गृह विज्ञान और दूसरे पाली इंटरमीडिएट में हिंदी ए, हिंदी बी मातृभाषा एवं अंग्रेजी ए की परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.