| झारखंड के नए राज्यपाल रमेश बैस मंगलवार काे रांची पहुंचे। झारखंड हाईकाेर्ट के चीफ जस्टिस रवि रंजन बुधवार दाेपहर 1:45 बजे राजभवन के बिरसा मंडप में उन्हें पद और गाेपनीयता की शपथ दिलाएंगे। वे झारखंड के 10वें राज्यपाल हाेंगे। एयरपाेर्ट पर मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन ने मंत्रियों के साथ उनकी अगवानी की। छत्तीसगढ़ के रायपुर से सात बार सांसद रहे बैस झारखंड के दूसरे सबसे बुजुर्ग गवर्नर होंगे। वे 74 साल के हैं। इससे पहले के शंकरनारायणन 77 साल की उम्र में यहां के राज्यपाल बने थे।
एयरपाेर्ट पर राज्यपाल के स्वागत के दाैरान उनकी रिश्तेदार का साेने का कंगन गुम हाे गया। राजभवन पहुंचने के बाद इसकी जानकारी मिली। रात आठ बजे एयरपाेर्ट अथाॅरिटी काे सूचना दी गई। इसके बाद एयरपाेर्ट पर हड़कंप मच गया। राज्यपाल की रिश्तेदार का एयरपाेर्ट पर पूरा मूवमेंट चेक किया गया। एयरपाेर्ट अथाॅरिटी के अधिकारी, सीआईएसएफ और सफाई कर्मचारियाें ने एयरपाेर्ट का चप्पा-चप्पा छान मारा। करीब डेढ़ घंटे तक खाेजबीन के बाद जब वीआईपी लाॅउंज के पास डस्टबिन काे खंगाला गया ताे उसमें कंगन मिला। सूचना तुरंत राजभवन काे दी गई।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.