स्मार्ट मीटर लगाने में अगर कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित एजेंसी मेसर्स जीनस और उस एरिया के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक (वाणिज्य एवं ऊर्जा लेखांकन) मनीष कुमार ने गुुरुवार को यह चेतावनी दी। वह स्मार्ट मीटर लगाने वाली एजेंसी मेसर्स जीनस व संबंधित वेंडर के साथ निगम मुख्यालय में बैठक कर रहे थे।
बैठक में अधिकारियों व एजेंसी को निर्देश दिया कि विभाग द्वारा टीम बनाकर वैसे परिसर की जांच कराई जाए, जहां स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। यदि गड़बड़ी मिलती है तो कार्रवाई की जाए। स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान अगर सर्वे डाटा में गड़बड़ी मिलती है तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित जेई, एई व कार्यपालक अभियंता को दें।
उनकी सहमति मिलने के बाद ही मीटर लगाएं। मीटर लगाने के बाद मीटर पैनल को सील किया जाए। प्राथमिकी के साथ शहरी क्षेत्र में खराब मीटर को पहले बदला जाए। गड़बड़ी की शिकायत कंट्रोल रूम नंबर 18003456570 पर करें
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.