कोरोना संक्रमण अब सिमट रहा है। झारखंड में सबसे पहले रांची में ही संक्रमण के मामले बढ़ने शुरू हुए। अब उतनी ही तेजी से केस कम होने लगे हैं। दैनिक भास्कर ने एक्सपर्ट डॉक्टर से कोरोना के डाउनफॉल का ग्राफ तैयार कराया। रिम्स के कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. देवेश कुमार ने बताया कि 7 फरवरी तक एक्टिव केस 8876 से घटकर 600 से 700 तक पहुंच जाएंगे।
15 फरवरी तक ये 300 के नीचे आ सकते हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले नौ दिनों में राजधानी में 6153 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि ठीक होने वालों की संख्या नए पॉजिटिव से करीब 159% ज्यादा यानी 9777 है। डॉ. देवेश ने कहा कि कोरोना का पीक रांची में भी 15-16 जनवरी को आया और गुजर चुका है।
एक्सपर्ट ओपिनियन, डॉ. प्रदीप भट्टाचार्य, हेड, क्रिटिकल केयर, रिम्स
15 फरवरी कोरोना के खत्म होने के लिए काफी
तीसरी लहर अब डाउनफॉल की ओर है। अच्छी रिकवरी इसके संकेत हैं। पहले 12000 जांच में 1000 से ज्यादा केस मिल रहे थे, अब उतनी ही जांच में 200 के करीब केस मिल रहे हैं। यदि यहीं ट्रेंड बरकरार रहा, तो 15 फरवरी कोरोना की समाप्ति के लिए काफी होगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.