रांची यूनिवर्सिटी:आईएलएस डायरेक्टर के लिए पांच माह बाद अब फिर होगा इंटरव्यू, क्योंकि पहले नहीं मिले योग्य अभ्यर्थी

रांची2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सीबीएस कोर कमेटी की मीटिंग में कुलपति व अन्य सदस्य। - Dainik Bhaskar
सीबीएस कोर कमेटी की मीटिंग में कुलपति व अन्य सदस्य।

रांची यूनिवर्सिटी में मोरहाबादी कैंपस स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडी (आईएलएस) में एलएलएम और एलएलबी की पढ़ाई होती है। इस कोर्स में डायरेक्टर (पूर्णकालिक) के पद पर नियुक्ति के लिए फिर इंटरव्यू लिया जाएगा।

गुरुवार को वीसी प्रो. अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सीवीएस कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें चर्चा के बाद डायरेक्टर पद के लिए इंटरव्यू आयोजित करने से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई। बताते चलें कि आईएलएस में डायरेक्टर पद के लिए पांच माह पहले भी इंटरव्यू लिया गया था। तब इस पद के योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले थे। यूनिवर्सिटी प्रशासन का मानना है कि कोर्स के डायरेक्टर के अनुरूप अर्हता रखने वाले योग्य अभ्यर्थी की ही नियुक्ति की जाएगी।

बीएड शिक्षकों का सीएल वृद्धि का प्रस्ताव रिजेक्ट

कमेटी ने बीएड शिक्षकों के आकस्मिक अवकाश में वृद्धि से संबंधित प्रस्ताव को चर्चा के बाद सदस्यों ने रिजेक्ट कर दिया। कहा कि इनको पहले से ही ईएल दिया जा रहा है।

क्लास में 75 प्रतिशत उपस्थिति होना जरूरी

कमेटी ने अब वोकेशनल कोर्सों की क्लास में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। कम उपस्थिति रहने पर एग्जाम फॉर्म जमा करने पर रोक लगा दी जाएगी।

ये एजेंडे हुए स्वीकृति

साइबर सिक्योरिटी कोर्स के लिए सप्लीमेंट्री एमओयू के ड्राफ्ट का प्रारूप अनुमोदित कर दिया गया। एसएस मेमोरियल कॉलेज, डोरंडा कॉलेज और मारवाड़ी कॉलेज में सीट बढ़ाने के प्रस्ताव पर घटनोत्तर स्वीकृति दी गई। आईएलएस और एमसीए में लैंग्वेज लैब स्थापित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी गई।​​​​​​​

खबरें और भी हैं...