आलीशान मकान में IT टीम की दूसरे दिन सर्च जारी:टैक्स हेराफेरी को लेकर कर रही है जांच

रांची10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पोद्दार बंधु का निर्माणाधीन घर और बाहर तैनात गार्ड - Dainik Bhaskar
पोद्दार बंधु का निर्माणाधीन घर और बाहर तैनात गार्ड

राजधानी के प्रमुख ऑटोमोबाइल और कपड़ा व्यवसायी पोद्दार बंधु के कांके रोड स्थित निर्माणाधीन आलीशान घर में आईटी की टीम पिछले चौबीस घंटे ने सर्च ऑपरेशन चला रही हैl सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईटी की टीम को टैक्स की हेराफरी और आय से कम टैक्स जमा करने को लेकर सूचना मिली थी जिसके बाद यह सर्च ऑपरेशन शुरू किया गयाl

गुरुवार को शुरू हुआ यह इस सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी हैl कांके रोड स्थित प्रेमसंस मोटर्स, चर्च कांप्लेक्स, अपर बाजार समेत अलग अलग स्थानों पर सर्च ऑपरेशन जारी हैl प्रेमसंस ग्रुप के पुनीत पोद्दार एवं पंकज पोद्दार के विभिन्न ठिकानों के साथ ही झारखंड के बड़े कपड़ा कारोबारियों में शुमार बाबूलाल प्रेम कुमार के विभिन्न ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी हैl

सर्च ऑपरेशन के बाद बंद पड़ा प्रतिष्ठान
सर्च ऑपरेशन के बाद बंद पड़ा प्रतिष्ठान

कांके रोड में बन रहा है आलीशान घर

आईटी टीम जिस घर में सर्च ऑपरेशन चला रही है वह हर तरह की सुविधा से युक्त हैl सबसे बड़ी बात यह है की दो हिस्सों में बन रहे इस घर में आम आदमी की एंट्री संभव नहीं हैl मक़ान के प्रवेश द्वार पर ही सेंसर लगा हुआ है जिसमे उँगलियों की छाप के बाद ही प्रवेश संभव है l सूत्रों की मानें तो घर में स्विमिंग पूल का भी निर्माण किया जाना है l इसके अलावे घर के अंदर विदेशों से मंगाए गैजेट्स भी लगाये जायेंगेl

कांके रोड स्थित पोद्दार बंधु का निर्माणाधीन घर
कांके रोड स्थित पोद्दार बंधु का निर्माणाधीन घर

राज्य में फैला है कारोबार

दरसल पोद्दार बंधुओं का व्यवसाय पूरे राज्य में फैला हुआ हैl ऑटोमोबाइल के अलावे कपड़े के व्यवसाय में भी इनका बड़ा नाम हैl राजधानी के अपर बाजार में कपड़े का प्रतिष्ठान हैl वहीँ राजधानी के कांके रोड और डोरंडा इलाके में चार पहिया गाड़ियों का आउटलेट हैl

खबरें और भी हैं...