झारखंड विधानसभा में बुधवार को रांची में अधूरी पड़ी योजनाओं का मुद्दा उठा इसमें। इसमें स्लॉटर हाउस, मोरहाबादी मैदान का टाइम्स स्क्वेयर, अर्बन हाट और सिवरेज-ड्रेनेज शामिल है। कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि करोड़ो रुपए खर्च होने के बाद भी सरकार की ये योजनाएं अधर में लटकी है।
प्रदीप यादव ने कहा कि अधिकारी 3 साल में स्लॉटर हाउस का एक रेग्युलेशन तक नहीं बना सके। इसके कारण 17 करोड़ में बना स्लॉटर हाउस बंद हो पड़ा है। इसके जवाब में प्रभारी मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि अगले तीन महीने में रेग्युलेशन बनाकर स्लॉटर हाउस को फंक्शनल कर दिया जाएगा।
रांची को व्यवस्थित करने में करोड़ों रुपये बर्बाद, परिणाम शून्य
प्रदीप यादव ने सवाल उठाया कि रांची को व्यवस्थित करने और विकास के नाम पर करोड़ों रुपए बर्बाद कर दिया गया है। हरमू नदी को पुनर्जीवित करने के लिए 2015 में 85 करोड, अर्बन हाट में 5 करोड़ स्लॉटर हाउस में 17 करोड़, टाइम स्क्वायर में 22 करोड़ और सीवरेज ड्रेनेज के नाम पर 100 खर्च कर दिया गया है। जबकि परिणाम शून्य है।
उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर हो जांच
विधानसभा में प्रदीप यादव ने इसकी उच्च स्तरीय कमेटी या विधानसभा की सर्वदलीय कमेटी बनाकर इसकी जांच कराने की मांग की। इस पर मंत्री ने कहा कि वे CM से बात कर इस पर अवगत कराएंगे। इस पर प्रदीप यादव ने कहा कि जब आप यहां जवाब देने आ रहे थे तब इससे CM के साथ चर्चा क्यों नहीं की थी?
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.