रेलवे ने कोहरे को लेकर 29 नवंबर से 1 मार्च 2022 के बीच झारखंड से खुलने वाली 7 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। इनमें 2 रांची से, 1 धनबाद से और 1 टाटा से खुलने वाली ट्रेन है। इसके अलावा 7 ट्रेनें झारखंड के अलग-अलग स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनें हैं।
इनमें कुछ ट्रेनों को जहां पूरी तरह बंद कर दिया गया है तो कई ट्रेनों का परिचालन सप्ताह में एक दिन बंद किया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे की तरफ से जहां हटिया-आनंद विहार ट्रेन का परिचालन पूरी तरह मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया गया है तो रांची-पटना जनशताब्दी ट्रेन हर शुक्रवार को रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
22857 संतरागाछी-आनंदविहार एक्स: 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द 22858 आंनदविहार-संतरागाछी एक्सप्रेस : 7 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द
18103 टाटा-अमृतसर जलियांवालाबाग एक्स: 29 नवंबर से 28 फरवरी तक रद्द
18104 अमृतसर-टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस : 1 दिसंबर से 2 मार्च तक रद्द रहेगी।
13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस : 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक हर गुरुवार को रद्द
13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस : 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक हर शनिवार को रद्द
12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस : 30 नवंबर से 26 फरवरी तक रद्द 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस : 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द
12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस : 1 दिसंबर से 28 फरवरी रद्द
12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस : 2 दिसंबर से एक मार्च तक रद्द
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.