विधानसभा के शीतकालीन सत्र में निजी विश्वविद्यालयों के नियम विरूद्ध संचालन पर हुए बहस के बाद उनकी जांच की बात की गयी थी। अब राज्य के निजी विश्वविद्यालयों की जांच की जाएगी। झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने विधानसभा की ओर से पांच सदस्यीय कमिटी गठित कर दी है। पांच सदस्यीय यह कमिटी सभी निजी विश्वद्यालयों की जांच करेगी। कमिटी के जिम्मे होगा कि वे देखें कि निजी विश्वविद्यालय यूजीसी और राज्य सरकार की ओर से तय किए गए नियम के मुताबिक संचालित हो रहे हैं या नहीं। कमिटी को इस जांच की रिपोर्ट भी विधानसभा को सौंपनी होगी।
इन्हें मिली है निजी विवि के जांच की जिम्मेदारी
झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने इस काम के लिए पांच सदस्यीय कमिटी बनायी है। इस कमिटी की कमान झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी को दी गयी है। इस कमिटी में विनोद सिंह, केदार हाजरा, लंबोदर महतो और रामचंद्र सिंह कमेटी के अन्य सदस्य बनाए गए हैं। इसी कमिटी को जांच के बाद अपनी रिपोर्ट विधानसभा को सौंपनी है।
सीएम ने स्पीकर से जांच कमिटी बनाने का किया था आग्रह
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कई विधायकों ने निजी विश्वविद्यालयों की मनमानी और नियमों की अनदेखी पर विरोध जताया था। विधायकों के निजी विश्वविद्यालयों के विरोध के दौरान ही जैन विश्वविद्यालय के विधेयक को वापस कर दिया गया था। सदन में निजी विश्वविद्यालयों को लेकर विधायकों के विरोध को सीएम हेमंत सोरेन ने इसे गंभीर मामला माना था। सीएम ने ही स्पीकर से राज्य में संचालित सभी निजी विश्वविद्यालयों की स्थिति की जांच के लिए कमेटी बनाने का आग्रह किया था।
विधायक अनंत ओझा और लंबोदर महतो ने उठाया था मामला
शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्य रूप से विधायक अनंत ओझा और विधायक लंबोदर महतो ने निजी विवि के मुद्दे को उठाया था। विधायक अनंत ओझा ने कहा था कि कई निजी विश्वविद्यालय राज्य के संसाधन का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं विधायक लंबोदर महतो ने कहा था कि ऐसे कई निजी विश्वविद्यालय हैं जो किराए के मकान में चल रहे हैं। यूजीसी की गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है।
जांच कमिटी की जल्द होगी बैठक
विधानसभा की ओर से निजी विश्वविद्यालयों की जांच के लिए बनायी गयी कमिटी के सदस्य और गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने बताया कि कमिटी बनी है। जल्द ही इस कमिटी की पहली बैठक होगी। जिसमें जांच कैसे और कब से शुरू करनी है, यह तय किया जाएगा। बहुत संभव है कि इसी हफ्ते कमिटी की बैठक हो।
राज्य के प्रमुख निजी विश्वविद्यालय
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.