पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
चारा घाेटाले में सजा काट रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद की तबीयत फिर बिगड़ गई। शुक्रवार काे सांस लेने में तकलीफ के बाद उनकी चेस्ट सीटी स्कैन (एचआरसीटी) कराई गई। इसमें उनके फेफड़े में 15 फीसदी निमाेनिया संक्रमण मिला। शुगर लेवल भी गिरकर 50 से नीचे आ गया। आनन-फानन में दाेपहर 11:30 बजे स्टेट मेडिकल बाेर्ड की बैठक बुलाई गई। इसमें ढाई साल से लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डाॅ. उमेश प्रसाद सहित आठ एचओडी और रिम्स अधीक्षक शामिल हुए।
डाॅ. उमेश प्रसाद ने कहा- लालू किडनी, हार्ट, ब्लड प्रेशर और शुगर सहित 14 बीमारियाें से पहले से घिरे हैं। उनकी किडनी 25 फीसदी ही काम कर रही है। शुगर लेवल गिरने से किडनी पर भी असर पड़ा है। क्रिएटिनिन लेवल बढ़ गया है। हार्ट कमजाेर है। ऐसे में लंग्स इंफेक्शन घातक साबित हाे सकता है। हालांकि अभी उनकी स्थिति स्थिर है, लेकिन बैकअप जरूरी है। इसलिए उन्हें एम्स रेफर कर दिया जाए। इसपर बाेर्ड ने मंजूरी दे दी। शाम चार बजे तक कागजी प्रक्रिया पूरी हुई और 7:12 बजे एयर एंबुलेंस से वह दिल्ली रवाना हाे गए।
लालू को ये बीमारियां, राेज 19 दवा ले रहे
टाइप टू डायबिटीज, हाइपरटेंशन, किडनी इंज्युरी एंड क्रोनिक किडनी डिजीज, वाॅल्व रिप्लेसमेंट हो चुका है, पेरिएनल एब्सेस, प्रोस्थेटिक हाईपरप्लेसिया, सेकेंड्री डिप्रेशन, लो बैक डिफ्यूज डिस्क, लेफ्ट आई ईमैच्योर कैटरेक्ट, राइट लोअर पोल रेनल, प्राइमरी ओपन एंगल ग्लूकोमा, हाइट्रजेनस थैलेसिमया, विटामिन डी डिफिशिएंसी, ग्रेड वन फैटी लीवर
स्थिति चिंताजनक क्याें ?
आईएमए के सचिव डाॅ. शंभू प्रसाद सिंह ने कहा-सामान्य निमाेनिया गंभीर नहीं है। लेकिन लालू प्रसाद मल्टीपल बीमारियाें से पीड़ित हैं। उम्र भी अधिक हाे चुकी है। ऐसे में निमाेनिया के कारण हार्ट फंक्शन प्रभावित हाे सकता है। किडनी फंक्शन और ब्लड शुगर लाे हाेने का भी खतरा रहता है। ऐसी स्थिति में मरीज काे क्लिनिकली मैनेज करना काफी मुश्किल हाे जाता है। एम्स में उन्हें ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी।
परिवार पहले से करता रहा है मांग
लालू प्रसाद के परिवार के लोग पहले से ही मांग करते रहे हैं कि उन्हें रांची से बाहर किसी बड़े अस्पताल में भर्ती कराया जाए। जहां उन्हें बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके।
दिनभर का घटनाक्रम
11:30 बजे- मेडिकल बाेर्ड बैठा
लालू प्रसाद की स्थिति बिगड़ने पर मेडिकल बाेर्ड की बैठक हुई। बाेर्ड ने लालू की स्थिति काे चिंताजनक बताया। उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स ले जाने की सिफारिश की।
1:15 बजे- जेल आईजी ने दी मंजूरी
बोर्ड की सिफारिश के बाद जेल अधीक्षक ने जेल आईजी की अनुमति लेकर उन्हें एम्स ले जाने की मंजूरी दी। अपील काेर्ट से जुड़ा मामला हाेने और इलाज के लिए ले जाने पर काेर्ट की अनुमति जरूरी नहीं थी।
7:12 बजे- परिवार अपने खर्चे पर एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले गया
जेल आईजी की मंजूरी मिलते ही परिवार ने अपने खर्चे पर एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की। एयर एंबुलेंस शाम 5:55 बजे रांची एयरपोर्ट पर पहुंच गई। यहां से लालू प्रसाद को लेकर 7:12 बजे उड़ान भरी।
रात में एम्स के सीसीयू में भर्ती
दिल्ली पहुंचते ही लालू प्रसाद को एम्स की कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती करा दिया गया। डॉक्टर इलाज में जुट गए।
पॉजिटिव- आज समय कुछ मिला-जुला प्रभाव ला रहा है। पिछले कुछ समय से नजदीकी संबंधों के बीच चल रहे गिले-शिकवे दूर होंगे। आपकी मेहनत और प्रयास के सार्थक परिणाम सामने आएंगे। किसी धार्मिक स्थल पर जाने से आपको...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.