रांची में एक बार फिर से कोविड के टीके का टोटा हो गया है। इसके मद्देनजर यहां वैक्सीनेशन सेटर्स की संख्या 70 से घटाकर मंगलवार के लिए 13 कर दी गई है। इसमें शहर के लिए सिर्फ 11 और ग्रामीण के लिए 2 केंद्रों पर टीकाकरण की व्यवस्था है।
जिला प्रशासन के मुताबिक मंगलवार कोविशील्ड के 200 डोज ग्रामीण व 1270 डोज शहरी केंद्रों पर लगेंगे। जबकि, किसी भी सेंटर पर कोवैक्सीन का डोज उपलब्ध नहीं रहेगा। वहीं सोमवार को रांची में 6775 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसमें 5372 लोगों ने फर्स्ट डोज और 1403 लोगों ने सेकेंड डोज लिए।
आज यहां लगाया जा रहा है टीका
शहरी क्षेत्रों में बंदोबस्त कार्यालय, कचहरी रोड ,मोबाइल वैन, स्पेशल मोबाइल वैन, सदर अस्पताल, एजी ऑफिस डोरंडा, सीसीएल, रिम्स और मिलिट्री हॉस्पिटल नामकुम , विधानसभा, हाइकोर्ट, प्रोजेक्ट भवन, नेपाल हाउस, को वैक्सीनशन सेंटर बनाया गया है।जबकि ग्रामीण क्षेत्र में सिर्फ दो केंद्रों पर ही कोविडशील्ड दिए जाएंगे। इसमें बिशप वेस्टकोट बॉयज स्कूल, नामकुम और जीवीआई नामकुम केंद्र शामिल है।
रांची में 51 एक्टिव मरीज
रांची में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5 नए मरीज मिले हैं। जबकि 6 इससे ठीक हुए हैं। जिले में फिलहाल कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 51 हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.