• Hindi News
  • Local
  • Jharkhand
  • Ranchi
  • Malda's Lame Mangoes Reached The Market, Alphonso Being Sold For Rs 1500 A Dozen, Traders Said The Price Will Come Down Next Month

भास्कर खास:बाजार में पहुंचा मालदा का लंगड़ा आम, 1500 रुपए दर्जन बिक रहा अल्फांसो, कारोबारी बोले- अगले माह कीमत में आएगी कमी

रांची10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
  • आंधी-बारिश के कारण बौर झड़ जाने से इस वर्ष आम की फसल को हुआ है काफी नुकसान

फलों का राजा आम की आवक शहर में बढ़ने लगी है। बाजार में तोतापरी, बैंगनफली और हेमसागर आम तो पहले ही आ गए थे। अब बंगाल से लंगड़ा आम भी पहुंच गया। हालांकि, समय से पहले ही अधिक गर्मी पड़ने और उत्पादक राज्यों में हाल में आए आंधी-बारिश के कारण बौर झड़ जाने से इस वर्ष आम की फसल काफी कम है।

बैंगन फली और गुलाब खास आम जो पिछले साल मई में 50 रुपए किलो तक बिक रहे थे। इस वर्ष ये 80 से 100 रुपए किलो बिक रहे हैं। तोताफली भी 60 किलो तक बिक रहा है। फल कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में आम की कीमतों में कमी आएगी और यह लोगों की पहुंच में आ जाएगा।

हर साल आम की आवक मई में होती है, लेकिन इस बार अप्रैल से ही बाजार में आम आने लगे हैं। आम महंगा होने से आम आदमी की पहुंच से दूर जरूर है, लेकिन व्यापारियों का कहना है कि धीरे-धीरे आवक बढ़ने पर दाम कम होते जाएंगे और खरीदारी बढ़ती जाएगी।

बाजार भाव... पिछले साल मई की तुलना में आम के दाम दोगुने हैं

  • बंगाल, ओड़िशा, आंध्रप्रदेश व झारखंड से आ रहे आम।
  • एक महीना में आने लगेगा भागलपुर का लंगड़ा आम।
  • 15 से 20 दिनों में आएगा उत्तरप्रदेश से दशहरी आम।

आम की कीमतें

आम मई 2022 मई 2021

बैंगन फली 100 रुपए 50 तोतापरी 50 रुपए 40 हेमसागर 100 रुपए 60 अल्फांसों 1500 रु. 11000 रु. लंगड़ा (बंगाल) 130 70 रुपए

20 दिनों में आ जाएगा दशहरी

फलों के थोक कारोबारी शोयब अख्तर ने बताया कि इस वर्ष सभी जगह आम की फसल को नुकसान हुआ है। अत्यधिक गर्मी और आंधी-बारिश से आम के बौर झड़े हैं। ऐसे में आम महंगा ही मिलने वाला है। यह गरीब की थाली से दूर ही रहेगा।

पिछले साल मई की तुलना में आम के दाम दोगुने हैं। कारोबारियों ने बताया कि लोकल आम बिजू, कलमी आदि सप्ताह भर में बाजार में आ जाएंगे। 15 से 20 दिन में उत्तर प्रदेश से दशहरी आम भी आने लगेगा। भागलपुर का लंगड़ा आम अभी एक महीना के बाद ही आएगा। जब सभी आम बाजार में आएंगे तो दाम कम होंगे।