मंत्री ने कहा मनरेगा कर्मियों का मानदेय बढाना प्राथमिकता:ग्रामीण विकास विभाग के सचिव सहित मनरेगा अधिकारियों के साथ की बैठक

राँची10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम - Dainik Bhaskar
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम

राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने सोमवार को कहा कि मनरेगा कर्मियों का मानदेय बढ़ाने की जरूरत हैl इस मुद्दे पर चर्चा हुई हैl खासकर कम्प्यूटर ऑपरेटर के मानदेय में बढ़ोत्तरी का निर्णय लिया गया हैl इसी तरह BPO के भी वेतन में बढ़ोत्तरी की जाएगीl

उन्होंने कहा कि मनरेगा कर्मियों को बीमा का लाभ मिले , इसको लेकर भी विभाग काफी गंभीर हैl समीक्षा बैठक के दौरान जिला स्तर पर रिक्त 1553 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया आरम्भ करने का निर्णय लिया गया हैl वही राज्य स्तर के 11 पद को भी भरने का आदेश दिया गया हैl

आलम ने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना को लेकर भी बैठक में लंबी चर्चा हुई हैl पिछले साल जहां पौधा डैमेज हो गए है उसकी जगह पर दूसरा पौधा लगाने का निर्देश दिया गया हैl विभाग ने 100 हेक्टेयर जमीन पर पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा हैl विभाग ने इस बार सप्लाई के 72 घंटे के अंदर लाभुक को पौधा देने का निर्देश दिया हैl साथ ही 45 दिन के अंदर पौधा के डैमेज हो जाने पर सप्लायर को लाभुक को पुनः पौधा देना होगाl

वही उसके बाद पौधा के मरने पर लापरवाही मानी जायेगीl उन्होंने कहा कि पलाश ब्रांड के तहत उत्पाद को प्रखंड स्तर तक बेचने की तैयारी की जा रही हैl फिलहाल पलाश ब्रांड के उत्पाद की बिक्री से 8 करोड़ का हो रहा कारोबार हो रहा हैl भविष्य में इसे 50 करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है l अब तक सभी जिलों में पलाश ब्रांड का ऑउट लेट खुल चुका हैl

खबरें और भी हैं...