• Hindi News
  • Local
  • Jharkhand
  • Ranchi
  • Minister Housing Cordon For Teacher Reinstatement In Non scheduled Districts, Candidates Said – Supreme Court Has Decided In Our Favor

नियुक्ति पर रोक नहीं:गैर अनुसूचित जिलों में शिक्षक बहाली के लिए मंत्री आवास घेरा, अभ्यर्थी बोले- सुप्रीम कोर्ट ने हमारे पक्ष में दिया है फैसला

रांची2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • मंत्री के आवास का घेराव कर रहे अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट के फैसले की प्रति साथ लाए थे

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने पांच साल पहले हाईस्कूलों शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की थी, पर आज तक इतिहास-नागरिक जीवन विषय का रिजल्ट नहीं आया है। इससे अभ्यर्थियों में आक्रोश है। अभ्यर्थियों ने मंगलवार को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के आवास का घेराव किया। हालांकि, तब मंत्री आवास में नहीं थे।

अभ्यर्थियों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि गैर अनुसूचित जिलों में नियुक्ति पर रोक नहीं है। हाईकोर्ट ने पहले ही कहा है कि गैर अनुसूचित जिलों में नियुक्ति पर रोक नहीं लगाई गई है। मंत्री के आवास का घेराव कर रहे अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट के फैसले की प्रति साथ लाए थे। घेराव में अजय, पुष्पा, संजय, गुड्डू सिंह, विनोद, गीता उरांव, श्याम सुंदर, अजीत, प्रदीप, समीर आदि शामिल थे।

खबरें और भी हैं...