मनी लॉन्ड्रिंग के तीसरे आरोपी भी रिम्स में भर्ती:पेट दर्द की शिकायत के बाद मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी अमित अग्रवाल का चल रहा है इलाज

रांची5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आरोपी अमित अग्रवाल रिम्स में भर्ती - Dainik Bhaskar
आरोपी अमित अग्रवाल रिम्स में भर्ती

कारोबारी अमित अग्रवाल को रिम्स लाया गया है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था। अमित अग्रवाल ने पेट दर्ज की शिकायत की जिसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है। अमित अग्रवाल को लंबे समय से पेट की समस्या है, कब्ज की शिकायत की वजह से उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है।

पंकज मिश्रा और पूजा सिंघल का पहले से चल रहा है इलाज
निलंबित खान सचिव पूजा सिंघल और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का भी इलाज रिम्स में चल रहा है। जनहित याचिका मैनेज करने के एक मामले में ईडी ने 7 अक्टूबर को कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हो गयी थी। उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया।

जनहित याचिका मैनेज करने का आरोप
प्रवर्तन निदेशालय ने कारोबारी अमित अग्रवाल के खिलाफ विशेष पीएमएलए अदालत में शिकायत दायर की है। झारखंड हाईकोर्ट के वकील राजीव कुमार के साथ उन्हें मुख्य आरोपी बनाया गया है। झारखंड हाईकोर्ट में चल रहे एक जनहित याचिका को मैनेज करने से जुड़ा यह मामला है। इसी मामले में 31 जुलाई को हाईकोर्ट के वकील राजीव कुमार की गिरफ्तारी भी हुई थी।

50 लाख रुपये के साथ अधिवक्ता से हुई थी पूछताछ
वकील राजीव कुमार को कोलकाता में पुलिस ने 50 लाख रुपये नकदी के रिसन स्ट्रीट स्थित बिजनेस स्क्वायर से गिरफ्तार किया था। वकील पर आरोप है कि उन्होंने जनहित याचिका में एक व्यापारी का नाम हटवाने के एवज में यह पैसे लिये थे। सूत्रों के अनुसार अमित अग्रवाल ने यह पैसे दिये थे। राजीव कुमार ने 10 करोड़ रुपयों की मांग की थी। मोलभाव के साथ डील 1 करोड़ रुपए में तय हो गयी थी। पहली किस्त के रूप उन्हें 50 लाख रुपये दिए गये थे। पुलिस को इसकी सूचना मिली थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

पूछताछ में हुए कई खुलासे
वकील राजीव कुमार से ईडी की पूछताछ में कारोबारी अमित अग्रवाल का नाम सामने आया था। अमित अग्रवाल को ईडी ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ में इस मामले में कई खुलासे हुए अमित अग्रवाल को भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था। पेट में दर्द की शिकायत के बाद अमित अग्रवाल को रिम्स लाया गया है।