मोरहाबादी मैदान में गैंगवार का मास्टरमाइंड गिरफ्तार:कालू लामा हत्याकांड का मुख्य आरोपी शूटर सोनू शर्मा गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस कर रही थी तलाश

रांची6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
एसएसपी किशोर कौशल और गिरफ्तार मुख्य आरोपी - Dainik Bhaskar
एसएसपी किशोर कौशल और गिरफ्तार मुख्य आरोपी

राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में मारे गये गैंगस्टर कालू लामा के मुख्य सूत्रधार शार्प शूटर सोनू शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लंबे समय से इसकी तलाश में छापेमारी कर रही थी। कालू लामा की हत्या के बाद सोनू शर्मा फरार हो गया था।

लंबे समय से वह झारखंड से बाहर था। पुलिस सूत्रों के अनुसार वह बिहार के किसी इलाके में छिपा था। कई मामलों में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। वह तीन बड़े मामलों में शामिल था। इन मामलों में भी पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। एसआईटी के द्वारा उसकी गिरफ्तारी की गयी है। कई छापेमारी दल बनाये गये थे जो उसकी तलाश कर रहे थे। एसएसपी किशोर कौशल को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनू शर्मा अपने सहयोगियों के साथ चतरा और गया जिले की सीमा पर स्थित हंटरगंज में शराब पीने आया हुआ है। मिली सूचना के आधार पर चतरा पुलिस के सहयोग से रांची पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सोनू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

इस इलाके में वह किसी अपने परिचित के साथ रह रहा था। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सोनू शर्मा लव कुश गैंग का सक्रीय सदस्य है। इसके खिलाफ अबतक नौ मामले दर्ज है। यह एकआदतनअपराधी है। उससे कालू लामा की हत्या के मामले में भी पूछताछ की जायेगी। अबतक जो छह अभियुक्त पकड़े गये हैं, उनके साथ बैठाकर भी इससे पूछताछ की जायेगी।

ध्यान रहे कि 27 जनवरी को राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में गोलीबारी हुई थी जिसमें कालू लामा मारा गया था जबकि उसका भाई राजू और एक और युवक शुभम विश्वकर्मा घायल हो गये थे। पांच की संख्या में अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। इसी मामले में शूटर सोनू शर्मा की पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी। राजधानी रांची में कई लोगों से रंगदारी की भी खबर आयी थी जिसमें सोनू शर्मा का नाम सामने आया था। इस हत्याकांड के बाद मोरहाबादी मैदान स्थित फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों को हटाया गया था। अबतक मोरहाबादी मैदान में पहले की तरह दुकानें नहीं लग सकी हैं।

पुलिस सूत्रो के अनुसार कालू लामा के जेल से बाहर निकलने के बाद लवकुश शर्मा ने उसे साथ मिलकर काम करने का ऑफर दिया था लेकिन कालू नहीं माना। लवकुश शर्मा का भाई सोनू शर्मा इस बात को लेकर घबराने लगा था कि कहीं कालू लामा उसकी हत्या न करा दे। इससे पहले की कालू कुछ करे सोनू शर्मा ने उसकी हत्या की योजना बनायी औऱ घटना को अंजाम दे दिया दोनों गिरोह के बीच एक ओर एदलहातू में जमीन कारोबार करने को लेकर विवाद चल रहा था।

खबरें और भी हैं...