एमओयू:एसबीयू व सीयूजे के बीच क्वालिटी एजुकेशन को लेकर हुआ एमओयू, मौके पर डॉ. मनोज कुमार, डॉ. विमल किशोर आदि थे

रांची2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • सरला बिरला विवि के वीसी डॉ. गोपाल पाठक ने कहा कि सीयूजे और सरला बिरला विवि के बीच एमओयू क्वालिटी रिसर्च को बढ़ावा मिलेगा

सरला बिरला यूनिवर्सिटी और सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड के बीच क्वालिटी एजुकेशन व शैक्षणिक सहयोग को लेकर मंगलवार को एमओयू किया गया। सरला बिरला विवि की ओर से रजिस्ट्रार प्रो. विजय कुमार सिंह व सेंट्रल विवि की ओर से रजिस्ट्रार प्रो. एस एल हरिकुमार ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

सरला बिरला विवि के वीसी डॉ. गोपाल पाठक ने कहा कि सीयूजे और सरला बिरला विवि के बीच एमओयू क्वालिटी रिसर्च को बढ़ावा मिलेगा। समझौता तीन वर्ष के लिए किया गया है। मौके पर डॉ. मनोज कुमार, डॉ. विमल किशोर आिद थे।

खबरें और भी हैं...