झारखंड में भी अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है। पलामू जिले में केंद्र सरकार की 'अग्निपथ' का युवाओं ने जमकर विरोध कियाl शुक्रवार को डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर लगभग 45 मिनट तक हंगामा होता रहा। युवाओं ने रेलवे ट्रैक पर ही पुशअप्स किएl
शुक्रवार को रेड़मा इलाके की ओर से सैकड़ो की तादाद में युवक रेलवे स्टेशन पहुंच गए और वहीं रेल ट्रैक पर बैठ गए l हाथ में तिरंगा लिए वह अग्निपथ स्कीम वापस लेने की मांग करने लगे l
मौके पर पहुंचकर एसडीपीओ सुरजीत कुमार काफी हंगामा कर रहे युवकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन युवकों की भीड़ कुछ सुनने के लिए तैयार नहीं हुईl ऐसी स्थिति में रेलवे ट्रैक खाली कराने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ीl इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.