पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
स्मार्ट सिटी मिशन (आवास तथा शहरी कार्य मंत्रालय) ने ‘नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज’ के लिए 25 शहरों का चयन किया है। इसमें झारखंड की राजधानी रांची भी शामिल है। इसके तहत चयनित शहरों को तकनीकी सहयोग और क्षमता निर्माण उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि पार्कों का विकास किया जा सके।
बच्चों व परिवार के लोगों के लिए सुरक्षित चलने योग्य गलियां बनाई जा सकेंगी। ‘ननर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज’ बर्नाड वैन लीयर फाउंडेशन (बीबीएलएफ) और डब्ल्यूआरआई इंडिया के तकनीकी साझीदारी से शुरू किया गया है। यह चैलेंज 3 वर्ष का कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य शहरों में रहने वाले छोटे बच्चों और उनकी देखभाल करने वालों के स्वास्थ्य व कल्याण को बढ़ावा देना है।
साथ ही, सड़कों व अन्य सार्वजनिक स्थलों को सुरक्षित व जनोपयोगी बनाना है। सभी चयनित शहरों को लीयर फाउंडेशन व डब्ल्यूआरआई इंडिया चयनित शहरों को उनकी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए अगले छह माह तक तकनीकी सहयोग देगी। इधर, इस चैलेंज के तहत रांची नगर निगम ने पांच परियोजनाओं को चुनौती के रूप में लिया है।
ये शहर चुने गए
नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज के लिए चुने गए शहरों में अगरतला, बेंगलुरु, कोयम्बटुर, धर्मशाला, इरोड, हुबली-धारवाड़, हैदराबाद, इंदौर, जबलपुर, काकीनाडा, कोच्चि, कोहिमा, कोटा, नागपुर, राजकोट, रांची, रोहतक, राउरकेला, सलेम, सूरत, तिरुवंतपुरम, तिरूप्पुर, उज्जैन, बडोदरा और वारांगल शामिल हैं।
शहरी की भागीदारी
तीन महीने की आवेदन अवधि के दौरान नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज के अंतर्गत व्यक्तिगत विचार-विमर्श करके तथा ऑनलाइन क्षमता सृजन कार्यशालाओं के माध्यम से 100 से अधिक शहरों को शामिल किया गया। 5 साल तक के बच्चों और उनकी देखभाल करने वाले लोगों की आवश्यकताओं पर फोकस करते हुए अनेक शहरों ने काफी उत्साह दिखाया।
क्या है नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज
नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज 4 नवंबर 20 को लॉन्च किया गया। इसमें सभी स्मार्ट सिटी, राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों की राजधानियों और पांच लाख से ऊपर की आबादी वाले शहरों से आवेदन मांगे गए। 3 वर्ष की इस कार्यक्रम में छोटे बच्चों के जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने में विकास और समाधान योग्य कार्य किए जा सकें। इस अवधि में इस कार्यक्रम से शहर के नेताओं, प्रबंधकों, कर्चमचारियों, इंजीनियरों, शहरी प्लेनर तथा आर्किटेक्ट को भी भारत की शहरों के नियोजन और प्रबंधन में बचपन विकास पर फोकस को शामिल करने में सक्षम बनाएगा।
इन परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य
पॉजिटिव- किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने में आपकी मेहनत आज कामयाब होगी। समय में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। घर और समाज में भी आपके योगदान व काम की सराहना होगी। नेगेटिव- किसी नजदीकी संबंधी की वजह स...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.