पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की पहली पुण्यतिथि (बरसी) के अवसर पर उनके खिराज ए अकीदत और इसाले ए शबाब के लिए रविवार को हज हाउस में कार्यक्रम हुआ। इसमें मदरसा के छात्रों ने कुरआनखानी की। सांसद सह पूर्व सीएम शिबू सोरेन ने पूर्व मंत्री की याद में पत्रिका का विमोचन किया। शिबू सोरेन ने कहा कि झारखंड आंदोलन में भाई की तरह हाजी साहब का सहयोग मिला था।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, झारखंड की राजनीति उनके बिना अधूरी है। एस. अली ने कहा कि मंत्री रहते हुए हाजी हुसैन अंसारी ने कई महत्वपूर्ण कार्य किए। मौके पर हाजी हुसैन के छोटे सुपुत्र एकराम हुसैन, डॉ. मजीद आलम, मौलाना मोहम्मद, मौलाना अहमद, मुमताज खान, डॉ. असलम परवेज, आफताब आलम, महफूज आलम, नसीर अफसर, मो. उजैर, लतीफ आलम, अरशद जिया समेत अन्य थे।
हाजी हुसैन का जीवन आम जन के लिए समर्पित था : सीएम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को आवासीय कार्यालय परिसर में पूर्व मंत्री स्वर्गीय हाजी हुसैन अंसारी को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी सरल, सर्व सुलभ और दृढ़ विश्वास वाले जन नेता थे। राज्य के गरीब, आदिवासी, दलित एवं पिछड़े सहित सभी वर्गों के कल्याण को लेकर उनकी सोच अलग थी। सादा जीवन-उच्च विचार के सिद्धांत पर चलने वाले अंसारी का संपूर्ण जीवन आमजनों के लिए ही समर्पित था। उनके आदर्शों और विचारों को अपनाकर विकसित झारखंड बन सकेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.