इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 27 जनवरी को टी 20 सीरिज का पहला मैच खेला जाना है। इस मैच के लिए टिकटों की बिक्री जारी है। मंगलवार से टिकटों की बिक्री शुरू हुई। आज भी सुबह पांच बजे से ही लोग लाइन में लगे हुए हैं। जेएससीए की ओर से छह काउंटर बना गए हैं। वहीं इस मैच के लिए दोनों टीमें शाम साढ़े पांच बजे तक रांची पहुंचेगी। इनके आगमन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से होटल रेडिशन ब्लू आएंगी। इसी होटल में टीमें रूकेंगी। इसके बाद 26 जनवरी को टीमें अभ्यास करेंगी। वहीं शुक्रवार को मैच खेला जाएगा।
27 जनवरी की शाम 7.30 बजे से मैच
आज दोनों टीमें शाम चार्टर्ड विमान से रांची पहुंचेगी। 26 जनवरी को दोनों टीमें अलग-अलग सत्र में (दोपहर 12 बजे से रात आठ बजे तक) अभ्यास करेंगी। 27 जनवरी को शाम 7.30 बजे से जेएससीए स्टेडियम में मैच खेला जायेगा। सीरीज का दूसरा टी-20 मैच लखनऊ में 29 जनवरी और तीसरा मैच एक फरवरी को अहमदाबाद में खेला जायेगा। जेएसससीए स्टेडियम इंडियन टीम के लिए लकी साबित हुआ है। अब तक यहां तीन टी-20 मुकाबले हुए हैं और तीनों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। 12 फरवरी 2016 को यहां भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच खेला गया, जिसमें भारत ने 69 रन से जीत दर्ज की। सात अक्तूबर 2017 को भारत ने दूसरे टी-20 मैच में डकवर्थ-लुईस पद्धति से ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया। 19 नवंबर 2021 को भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया था।
जेएसससीए की तैयारी पूरी
इस मैच के आयोजन को लेकर जेएससीए ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। टीमों के प्रैक्टिस मैच के लिए प्रैक्टिस पिच तैयार कर लिया गया है। वहीं कल रात फ्लड लाइट भी जांची गयी है। पूरे मैदान की जांच कर ली गयी है। वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लोगों के प्रवेश से लेकर खिलाड़ियों की सुरक्षा तक का मुआयना कर लिया गया है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक जब टीमें देर शाम रांची उतरेंगी तब एयरपोर्ट से होटल ब्लू तक ट्रैफिक में बदलाव किया जा सकता है। कुछ देर के लिए किसी-किसी चौराहे पर ट्रैफिक कुछ समय के लिए रोका भी जा सकता है।
टिकटों के लिए क्रिकेट प्रेमियों की लाइन बरकरार
जेएससीए स्टेडियम के साउथ पवेलियन में टिकटों की बिक्री दूसरे दिन भी जारी है। आज भी यहां लंबी कतारें लगी हुई हैं। सुबह नौ बजे टिकट काउंटर खुला। इससे पहले ही लोग कतार में लग चुके थे। यहां रांची के सटे इलाकों से लोग टिकट खरीदने तो आए ही हैं। इसके अलावा रामगढ़, खूंटी, सिल्ली, मूरी, बोकारो, हजारीबाग और कोडरमा से लोग टिकट खरीदने पहुंचे हैं। वहीं टिकटों की सामान्य खरीदारी के साथ-साथ ब्लैक में दोगुने दर पर टिकट देने की बात भी लोग कर रहे हैं। कई लोगों ने तो टिकट बिक्री का समय खत्म होने के बाद शाम छह बजे टिकट उपलब्ध कराने का दावा कर रहे हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.