राजधानी में शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद शनिवार की सुबह मेन रोड की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी हैl फिरायालाल चौक से लेकर सुजाता चौक तक बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी हैl इसी सुरक्षा के बीच मेन रोड स्थित महावीर मंदिर में सुबह की आरती हुईl
इसी महावीर मंदिर को शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाया था और यहां भी जमकर पत्थरबाजी हुई थीl घटना में मंदिर के पुजारी को भी चोटें लगी थीl मंदिर के पुजारी महावीर ने बताया कि इस तरह की घटना से पूजा पाठ प्रभावित नहीं होगाl उन्होंने कहा कि निषेधाज्ञा की वजह से भले ही मंदिर आनेवाले लोगों की संख्या कम हो लेकिन पूजा पूर्ववत होगीl
उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना पहली बार हुई ही जब मंदिर पर भी पथराव हुआl इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने सड़क के दूसरी तरफ काली मंदिर के बाहर लगने वाली दुकानों को भी अपना निशाना बनाया थाl
वहीं शुक्रवार की घटना के विरोध में विभिन्न हिन्दू संगठन समेत विश्व हिन्दू परिषद् ने शनिवार को एक दिन का राजधानी बंद का आह्वान किया हैl इसको लेकर भी राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी हैl एहतियात के तौर पर रैफ की टुकड़ी भी अलग-अलग स्थानों पर भेजी गयी हैl साथ ही पुलिस अधिकारी पूरी स्थिति पर नजर बनाये हुए हैंl
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.