बिरसा चौक के पास दो साल में 30 हादसे करा चुके ब्लैक स्पॉट ने शुक्रवार देर रात 2.20 बजे एक और सड़क दुर्घटना का कारण बना। यहां बैरिकेडिंग की भूलभुलैया में उलझकर कार चालक ने गलत रास्ते पर तेज रफ्तार में अपनी कार दौड़ा दी और पुल की दीवार तोड़ते हुए 30 फीट नीचे गिर गया। हादसे में कार रेलवे ट्रैक पर गिरी, जिसे उस समय गुजरती मालगाड़ी 50 फीट तक घसीटती हुई ले गई। इस बीच महज 4-5 मिनट के मिले समय में कार सवार तीन दारोगा किसी तरह बाहर निकल गए, जिससे उनकी जान बच गई।
घायलों में गुमला निवासी राजेश कुमार (27) गजेश कुमार और धुर्वा निवासी राजू स्वांसी (30) को हटिया आरपीएफ के कर्मचारियों ने रिम्स में भर्ती कराया है। कार गजेश कुमार चला रहे थे। आरपीएफ ने उनके खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 154 के तहत केस दर्ज कराया है। सूचना के अनुसार, तीनों 2018 बैच के दारोगा हैं और कार से घूमने निकले थे।
एक्सपर्ट बोले- यहां चारों ओर से बैरिकेडिंग खतरनाक, न साइनेज, न ही रिफलेक्टर
बिरसा चौक पेट्रोल पंप के पास चारों ओर बैरिकेडिंग लगाकर सड़क खतरनाक बना दी गई है। यह शहर के उन ब्लैक स्पॉट में शामिल है, जहां दुर्घटनाएं होने की सबसे अधिक आशंका रहती है। चारों ओर से आने-जाने वाले वाहन चालक भ्रमित हो जाते हैं। कौन सी गाड़ी किस ओर जाएगी या किस ओर से जाना चाहिए, इसे यहां समझना मुश्किल हो जाता है। सड़क पर सही से न साइनेज लगा है और न ही रिफलेक्टर लगे हैं। -ऋषभ आनंद, रोड सेफ्टी मामलों के एक्सपर्ट
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.