बढ़ेगी सख्ती:11 राज्यों से आनेवालों को दिखाना होगा टीका या कोविड जांच रिपोर्ट, तब झारखंड में एंट्री

रांची2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • यूपी, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों ने लागू किए हैं ऐसे ही नियम

झारखंड में कोरोना फिलहाल नियंत्रण में दिख रहा है, लेकिन यह स्थिति आगे और सुधरे, इसके लिए सरकार हर कदम पर सख्ती और सावधानी बरतने को लेकर आदेश जारी कर रही है। स्वास्थ्य विभाग नया प्रस्ताव तैयार कर रहा है, जिसके अनुसार देश के 11 सबसे अधिक कोरोना प्रभावित राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अथवा टीकाकरण सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा।

जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी कर दिया जाएगा। दोनों में से कोई भी दस्तावेज न होने पर झारखंड में इन राज्यों के लोगों को एंट्री नहीं दी जाएगी। एंट्री से 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट ही मान्य होगी। जिन राज्यों को चिह्नित किया गया है, उनमें महाराष्ट्र, ओडिशा, केरल, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, मणिपुर, गोवा, मेघालय, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं। झारखंड में अभी संक्रमण दर काफी कम है। यहां कोरोना के मात्र 225 एक्टिव मरीज हैं।

सभी हवाई अड्डों, रेलवे और बस स्टेशनों पर की जाएगी सख्ती
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इस माह से ही यह व्यवस्था लागू होगी। सभी हवाई अड्डों, रेलवे व बस स्टेशनों पर सख्ती की जाएगी। बाहर से आने वाले लोगों की रिपोर्ट चेक की जाएगी। राज्य के सभी डीसी को अपने जिले में बाहर से आ रहे लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

उनसे कहा गया है कि अगर किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में जानकारी मिले, तो स्वास्थ्य विभाग को जरूर अवगत कराया जाए। संक्रमण कम हुआ है, लेकिन समाप्त नहीं हुआ। संक्रमण की शृंखला को तोड़ने में हर नागरिक अपना योगदान दे। कोविड अनुरूप व्यवहारों का सख्ती से निरंतर पालन करना होगा।

स्वास्थ्य विभाग का निर्देश कोरोना टीकाकरण में लाएं और तेजी

अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी जिलों के डीसी को कोविड संक्रमण से बचाव एवं उपचार की व्यवस्था को हर स्तर पर मुकम्मल करने का निर्देश जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट’ नीति कोरोना संक्रमण की रोकथाम में अत्यंत कारगर सिद्ध हुई है। इस नीति को पूरी सक्रियता से लागू रखने की जरूरत है।

साथ ही कोरोना टीकाकरण कार्य में और तेजी लाए जाने का भी निर्देश दिया गया है। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है। राज्य में अब तक 91,25,758 लोगों को पहला तथा 22,38,422 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जा चुका है।

ये हैं चिह्नित राज्य

महाराष्ट्र, ओडिशा, केरल, त्रिपुरा, आंध्रप्रदेश, मणिपुर, गोवा, मेघालय, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और उत्तरप्रदेश