भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच 27 जनवरी को खेला जाएगा। बीसीसीआई ने इसकी आधिकारिक घोषणा की है। वहीं इस मैच के लिए कल यानी 24 जनवरी से टिकट मिलने लगेंगे। जेएसससीए स्टेडियम में इसके लिए तमाम तरह के इंतजाम किए गए हैं। जिस विंग में आम लोग टिकट खरीदेंगे, उधर बैरिकेडिंग जैसी व्यवस्था की गयी है। मैच के टिकट कल से 26 जनवरी तक खरीदे जा सकते हैं। टिकट की दरें भी तय कर दी गई हैं।
यहां मिलेंगे मैच के टिकट
ऑफलाइन टिकटों की बिक्री 26 जनवरी तक होगी। मैच के टिकट जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, धुर्वा, रांची के पश्चिमी गेट के पास समर्पित बॉक्स ऑफिस में होगी। टिकट खिड़की सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुली रहेगी। फिर दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक टिकट की बिक्री होगी। प्रत्येक व्यक्ति अधिकतम दो टिकट खरीद सकता है। टिकट लेने के लिए आधार कार्ड दिखाना होगा। सबसे सस्ता टिकट एक हजार रुपये का है।
टी-20 सीरिज का पहला मैच होगा यहां
टी-20 सीरिज में तीन मैच होने हैं। इसकी शुरुआत 27 जनवरी से होगी। पहला ही मुकाबला रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मैच 29 जनवरी को लखनऊ और तीसरा मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
ऐसी है टिकट की दरें
विंग ए
लोअर टियर 1300 रुपये
अपर टियर 1000 रुपये
विंग बी
लोअर टियर 1800 रुपसे
अपर टियर 1400 रुपये
विंग सी
लोअर टियर 1300 रुपये
अपर टियर 1000 रुपये
विंग डी
लोअर टियर 1700 रुपये
स्पाइस बॉक्स 1600 रुपये
अमिताभ चौधरी पवेलियन की ऐसी है दर
प्रिमियम टैरेस 2200 रुपये
प्रेसिडेंट इन्क्लोजर 10 हजार (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
हॉस्पिटैलिटी बॉक्स 5500 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
कॉरपोरेट बॉक्स 4500 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
कॉरपोरेट लांज 8000 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
एमएस धौनी पवेलियन की दर
लक्जरी पैरियर-इस्ट 6000 रुपये
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.