ट्रेन में यात्रियों का जायका बदला गया है। रेलवे यात्रियों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखते हुए मोटे अनाज से बने व्यंजनों की भी वयवस्था की गई है। यही नहीं, अब डायबिटीज पीड़ित यात्रियों को उनके अनुसार का भोजन परोसा जाएगा। उनके लिए उबाला हुआ वेजिटेबल, दूध के साथ ओट्स, दूध के साथ कॉर्न फलेक्स और गेहूं के आंटे के ब्रेड के साथ ऑमलेट दिया जाएगा। जहां यात्रियों के स्वास्थ्य को देखते हुए रेलवे ने खिचड़ी के साथ लिट्टी-चोखा परोसने की भी तैयारी की है। अब यात्रियों के पसंद का भोजन ट्रेन में दिया जाएगा। आईआरसीटीसी ने इसकी तैयारी कर ली है और नया मेन्यू चार्ट जारी कर दिया है।
चलती ट्रेन में रात में सोते समय पीने के लिए मिलेगा गर्म दूध
आईआरसीटीसी के नए मेन्यू में अब चलती ट्रेन में रात में सोते समय जो यात्री को गर्म दूध पीने आदत है। उन्हें गर्म दूध भी मिलेगा। इसके लिए भी व्यवस्था की गई है। 250 मिलीलीटर दूध की कीमत 20 रुपए रखी गई है। यानी अब बच्चे हों या बुजुर्ग को ट्रेन में दूध की भी व्यवस्था की गई है।
मेल व एक्सप्रेस ट्रेन में नया मेन्यू (कीमत रुपए में)
दही बड़ा 2 पीस- 30 रुपए आलू, प्याज, बैंगन का पकौड़ा- 30 रुपए ढोकला- 30 रुपए पोहा- 30 रुपए मशाला डोसा- 50 रुपए पनीर पकौड़ा- 50 रुपए वेज बर्गर- 50 रुपए राजमा-छोला- 50 रुपए पाव-भाजी व वेज नूडल्स- 50 रुपए दाल-बाटी चूरमा- 100 रु. नॉन वेज आईटम चिकन सैंडविच 50 फिश कटलेट 100 चिकन करी 100 फिश करी 100 स्वीट्स : जलेबी- 20 गुलाब जामुन- 20 रेलवे जोन ने खाने के मेन्यू में अतिरिक्त आइटम को जोड़ा : आलू चॉप वेज मेमो चिकन मेमो स्प्रिंग रॉल पैस्ट्री भेलपुरी राइस दालमा चिकन कटलेट मोटे अनाज को भी जोड़ा खाने में रागी लड्डू रागी कचौड़ी रागी इडली रागी डोसा रागी उत्पम रागी पराठा रागी उप
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.