रांची में एक बार फिर कोरोना ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में रांची में 9 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 5 ठीक हुए हैं। यहां फिलहाल 102 एक्टिव मरीज हैं।
वैक्सीनेशन की उपलब्धता के मुताबिक, प्रशासन लगातार वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज बनाए हुए हैं। सोमवार को रांची जिले में 66 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 33 शहरी क्षेत्र में और 33 ग्रामीण क्षेत्र में है। यहां कुल 19800 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
शहरी क्षेत्र में 9800 वैक्सीन के डोज उपलब्ध हैं
इन केंद्रों पर 100 से 1500 तक की संख्या में कोवीशील्ड का वैक्सीनेशन उपलब्ध कराया गया है। शहरी क्षेत्र में 33 सेंटरों पर कोवीशील्ड की व्यवस्था की गई है। जबकि, ग्रामीण क्षेत्र में भी 33 केंद्रों पर ही कोवीशील्ड दिए जाएंगे। इनमें सीएचसी बुंडू और जीवीआई कैंपस नामकुम का केंद्र शामिल है। इन सभी केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनशन दिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में 10,000 वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जबकि शहरी क्षेत्र में 9800 की संख्या में वैक्सीनेशन दिया जाएगा।
शहरी क्षेत्रों में इन केंद्रों पर लगाया जा रहा है टीका
शहरी क्षेत्रों में, एटीआई कैंपस, मोरहाबादी, राज्य योग्य केंद्र जेल रोड, फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी, बंदोबस्त कार्यालय, कचहरी रोड, मोबाइल वैन, स्पेशल मोबाइल वैन, सदर अस्पताल, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल बीएमपी, डोरंडा, पुलिस लाइन, आईएमए रांची, यूपीएचसी चुटिया, हटिया स्कूल, अशोक नगर, रेड क्रॉस सोसाइटी, सन्त लुइस प्राइमरी स्कूल, हिनू यूनाइटेड मिडिल स्कूल, रोटरी क्लब, मारवाड़ी भवन, रांची रेलवे स्टेशन, सीएमपीडीआई, हटिया रेलवे स्टेशन, नेपाल हाउस, प्रोजेक्ट भवन, हाईकोर्ट, विधानसभा, एजी आफिस, सीआरपीएफ, जेप वन, एचईसी वैलनेस, सेंटर, मेकॉन, एचएम मेकॉन, सीसीएल, रिम्स को वैक्सीनशन सेंटर बनाए गए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.