मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन ने बुधवार काे नागाबाबा खटाल में बने सब्जी मार्केट और हरमू पटेल पार्क का उद्घाटन किया। सेमी अंडरग्राउंड वेजिटेबल मार्केट का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने चड्डा एंड एसोसिएट द्वारा तैयार किए गए मार्केट के डिजायन की सराहना करते हुए कहा कि मैं खुद यहां अक्सर सब्जी खरीदने आता था। यहां की हालत ऐसी थी कि उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।से देखते हुए सरकार वेंडर और सब्जी विक्रेताओं काे व्यवस्थित करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।
सरकार ने सुव्यवस्थित मार्केट तो बना दिया लेकिन अब हम सभी लाेगाें की जिम्मेदारी है कि इसे स्वच्छ और सुंदर रखे। मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित मार्केट का उद्घाटन तो कर दिया, लेकिन वहां सब्जी विक्रेताओं काे कब तक शिफ्ट किया जाएगा यह तय नहीं है। क्योंकि निगम के इंजीनियरिंग सेक्शन ने अभी तक एनयूएलएम सेक्शन काे मार्केट हैंडओवर नहीं किया है।
निगम के पदाधिकारियों ने बताया कि छठ पूजा के बाद दुकानदारों काे मार्केट में शिफ्ट कराया जाएगा। मतलब छठ पूजा तक आम लाेगाें काे किशोरी यादव चाैक से जाकिर हुसैन पार्क तक जाम से निजात नहीं मिलेगी।इधर, कार्यक्रम में सांसद संजय सेठ, दीपक प्रकाश, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर विकास सचिव विनय कुमार चाैबे, नगर आयुक्त मुकेश कुमार सहित कई पार्षद उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.