उमड़े श्रद्धालु:नावाडीहकला गांव के नवनिर्मित अष्टभुजी-साईं मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

विश्रामपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

विश्रामपुर नप के नावाडीहकला स्थित आरसीयू विवि.कैम्पस के समीप पहाड़ी पर बना नवनिर्मित अष्टभुजी दुर्गा व साई दरबार मंदिर में चल रहे प्राण -प्रतिष्ठा अनुष्ठान में बुधवार तीसरे पहर प्रदेश भाजपा के दिग्गज का देव्-देवी विग्रह के दर्शन के लिए जत्था पहुंचा। नवनिर्मित अष्टभुजी मंदिर व साईं मंदिर में एकादश देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा को ले विशेष पूजा-अर्चना का पांचवां दिन संपन्न हुआ।

मंदिर के प्रांगण में नवनिर्मित अष्टभुजी देवी व साई दरबार के दर्शन के लिए विधानसभा के विधायक सह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानुप्रताप शाही, गढ़वा के पूर्व भाजपा विधायक सतेंद्र नाथ तिवारी, जवाहर पासवान, प्रदेश के महामंत्री धर्मपाल, गढ़वा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, ओमप्रकाश तिवारी एवं संतोष दुबे पहुंचे। इन नेताओं ने मां के दरबार मे मत्था टेक प्रदेश में कोरोना महामारी के शमन के लिए दुआ मांगी। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. ईश्वर सागर चंद्रबंशी उर्फ मुन्ना चंद्रबंशी ने सभी आगत विशिष्ट जनों को शाॅल एवं मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया।

खबरें और भी हैं...