मारपीट का मामला:तरहसी में जमीन विवाद में भिड़े दाे पक्ष, 6 लाेग घायल

तरहसी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

पलामू जिले के तरहसी प्रखंड के कसमार गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को तरहसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया। समाचार लिखे जाने तक किसी पक्षों ने अब तक थाने को लिखित आवेदन नहीं दिया है। थाना प्रभारी कर्मपाल भगत ने बताया कि मारपीट घटना में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं।

उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार कसमार गांव निवासी कृष्णा प्रजापति पिता स्वर्गीय बनारसी प्रजापति का प्रधानमंत्री आवास आया हुआ है। कृष्णा प्रजापति अपना पुराना घर को गिराकर पुन: उसी स्थान पर पीएम आवास का निर्माण करने के लिए पुराने घर को तोड़ रहे थे। इस बीच कृष्णा प्रजापति के चचेरे भाई रविंद्र प्रजापति पिता कैलाश प्रजापति ने एक जमीन पर दावेदारी करते हुए विवाद खड़ा कर दिया। लेकिन तरहसी सीओ ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया था। बुधवार को फिर से विवाद खड़ा हो गया। कृष्णा प्रजापति अपने चचेरे भाई रविंद्र प्रजापति के दीवार से सटाकर पिलर खड़ा करने के लिए गड्ढा खुदाई किया था। जिसमें पानी भर गया।