बच्ची की मौत:पोखर में डूबने से एक किशोरी की मौत

पिपरा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

थाना क्षेत्र के ठाड़ी भवानीपुर पंचायत के बिशनपुर गांव में पोखर में डूबने से एक 15 वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ठाड़ी भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 14, बिशनपुर गांव निवासी विद्यानंद मेहता की 15 वर्षीय बच्ची शिवशक्ति कुमारी भैंस चराने गई थी। पास के ही पोखर में भैंस के जाने पर वह भी पीछे से चली गई।

पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चली गई और डूब गई। हल्ला होने पर आसपास के लोगों ने उसे पानी से निकाला और पिपरा अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है।