जिला कार्यसमिति की बैठक:परिजन के इलाज के लिए हो रही बैठक से अनुपस्थित रहे विधायक

सिमरिया2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान अचानक उनके दूरभाष पर परिजन की हालत गंभीर होने की सूचना मिली

अपने एक बीमार परिजन के इलाज के लिए जिला कार्यसमिति की बैठक से विधायक किशुन दास बैठक में भाग लेकर जल्द ही बैठक से अनुपस्थित हुए थे। विधायक ने अनुपस्थित होने की अनुमति बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा से ली थी। उक्त जानकारी भाजपा जिला महामंत्री मिथिलेश कुमार गुप्ता ने दी।

उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान अचानक उनके दूरभाष पर परिजन की हालत गंभीर होने की सूचना मिली। सूचना के बाद वे बैठक से अनुपस्थित हुए और परिजन को लेकर दिल्ली रवाना हो गए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके परिजन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। विधायक ने जिला कार्यसमिति की बैठक को अत्यंत महत्वपूर्ण और सफल बताया है। उन्होंने कहा कि बैठक से एक नई प्रेरणा मिली है। जन सेवा के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं का मान सम्मान रखना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी।