पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
गणतंत्र दिवस काे लेकर गुरुवार काे उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस के आयोजन पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए जिले में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष गांधी मेला का आयोजन नहीं होगा। गांधी मेला आयोजन से संबंधित सरकार के नए आदेश आने के उपरांत ही कार्यक्रम में फेर-बदल हाे सकता है।
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित परमवीर अलबर्ट एक्का मैदान में प्रातः 9 बजे से हाेगा। परेड में विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग नहीं लेंगे। एनसीसी, स्काउट, सशस्त्र पुलिस बल ही परेड में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि 21 जनवरी से 24 जनवरी तक 9ः30 बजे से 11ः30 बजे पूर्वाह्न तक परमवीर अलबर्ट एक्का मैदान में पूर्वाभ्यास किया जाएगा।
बैठक में यह भी बताया गया कि इस बार झांकी और प्रभात फेरी नहीं निकाली जाएगी। 26 जनवरी से पहले तक शहर की पूरी साफ-सफाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त ने प्रिंस चौक से नीचे बाजार तक एवं पार्किंग स्थल के आस-पास दुकानों एवं गाड़ियों का अवैध ठहराव का अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर हटाने का निर्देश दिया।
समिति के सदस्यों ने बताया कि डेली मार्केट जाने के क्रम में साइकिल एवं मोटरसाइकिल स्टेंड में विभिन्न प्रकार के दुकान लगा कर कब्जा कर लिया गया है। जिससे वाहनों के ठहराव में परेशानी होती है। उपायुक्त ने नगर परिषद अध्यक्ष एवं कार्यपालक पदाधिकारी को इस संबंध में अतिक्रमण अभियान चलाने का निर्देश दिया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ शम्स तबरेज, उपविकास आयुक्त प्रताप चंद्र किचिंगिया, अपर समाहर्ता एके सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, विधायक प्रतिनिधि, जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
बेस्ट परेड टीम और दुर्गा पूजा पंडालों काे किया जाएगा पुरस्कृत
गणतंत्र दिवस के अवसर पर बेस्ट परेड वाले टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी एवं डीएसपी चयन समिति में रहेंगे। जिला प्रशासन के विभिन्न योजनाओं एवं अन्य कार्यों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा। एलडीएम काे पुरस्कार व्यवस्था की जिम्मेवारी साैंपी गई। कोविड-19 के नियमों का अक्षरशः पालन करने वाले दुर्गा पूजा पण्डाल को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
राष्ट्रीय झंडोत्तोलन के लिए समय किया गया निर्धारित
8ः00 बजे पूर्वाह्न : उपायुक्त आवास 8ः30 बजे पूर्वाह्न : नगर परिषद 9ः30 बजे पूर्वाह्न : परमवीर अलबर्ट एक्का 10ः20 बजे पूर्वाह्न : समाहरणालय। 10ः35 बजे पूर्वाह्न : पुलिस केन्द्र 10ः55 बजे पूर्वाह्न : जिला परिषद सिमडेग 11ः05 बजे पूर्वाह्न : अनुमंडल कार्यालय 11ः20 बजे पूर्वाह्न : समादेष्टा कार्यालय 11ः30 बजे पूर्वाह्न : सिमडेगा क्लब 11ः40 बजे पूर्वाहन : गांधी मेला
पॉजिटिव- आज आपकी प्रतिभा और व्यक्तित्व खुलकर लोगों के सामने आएंगे और आप अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से संपन्न करेंगे। आपके विरोधी आपके समक्ष टिक नहीं पाएंगे। समाज में भी मान-सम्मान बना रहेगा। नेग...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.