दर्दनाक हादसा:बालाघाट पुल के पास ऑटो पलटा एक की मौत, एक हुआ घायल

कामडारा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • उसी दौरान बालाघाट के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया

कुरकुरा थाना क्षेत्र में बालाघाट पुल के पास मंगलवार की देर शाम साढ़े सात बजे ऑटो के पलटने से गुरजूनडीह निवासी सुकरा लोहरा (32) की हुई मौत, जबकि दूसरा व्यक्ति बसंतू सिंह जख्मी हुआ। बताया जा रहा है कि गुरजूनडीह निवासी बसंतू सिंह गांव के सुकरा लोहरा के साथ देर शाम में कामडारा से अपने घर गांव गुरजूनडीह ऑटो चलाते हुए जा रहा था ।

उसी दौरान बालाघाट के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इस घटना की खबर मिलते ही कुरकुरा के थाना प्रभारी छोटू उरांव अपनी पुलिस टीम के साथ बालाघाट घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों घायलों को उठाकर एंबुलेंस से इलाज कराने के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में ही सुकरा लोहरा ने दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गई।