झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने गुमला कार्यक्रम में शामिल होने जाने के क्रम में सिसई प्रखण्ड मुख्यालय स्थित स्वर्गीय ललित उरांव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। पूर्व मुख्यमंत्री अपने निर्धारित समय से 2 घंटा बिलंब से आए । कार्यकर्ता निर्धारित समय 10 बजे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए थे ।
इसी बीच पूर्व स्पीकर दिनेश उरांव भी पहुंचे और उनकी प्रतीक्षा एक घंटे करने बाद वे गुमला प्रस्थान कर गए । कई कार्यकर्ता प्रतीक्षा कर घर चले गए। इसी बीच 12:15 बजे में रघुवर दास सिसई पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने स्व ललित उरांव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा ललित उरांव इस क्षेत्र के लोकप्रिय नेता और जनसंघ के जन्मदाता थे। इस क्षेत्र में बीजेपी की लोकप्रियता उन्हीं की देन है। उनके पदचिह्नों पर चलकर क्षेत्र में कार्य करने की जरूरत है।
इस अवसर पर सिसई मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव,पूसो मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार महली, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि अनिल साहू, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी अमन कुमार यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण ओहदार, फलीन्द्र यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मी देवी रंजु देवी, गुड़िया देवी, तेजनारायण सिंह, बालेश्वर उरांव, छीटेलाल भगत,चरवा उरांव, संजय महतो, सुखलाल राय, प्रदीप राय, रामनिवास साहू ,दिनेश उरांव, रामचरित्र सिंह,जावा उरांव,सचिन वर्मा सहित भारी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.