साइबर ठगी:साइबर अपराधियों ने दो लोगों के खाते से 60 हजार उड़ाए, इन्होंने ऑनलाइन मार्केटिंग या कुछ और किया भी नहीं

टाटीझरिया2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • मोबाइल फोन से किसी को कुछ जानकारी भी नहीं दी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया टाटीझरिया शाखा के खाते से साइबर अपराधियों ने क्षेत्र के दो लोगों का 60 हजार रुपए उड़ा लिए हैं। इससे संबंधित आवेदन भुक्तभोगियों ने एसबीआई शाखा टाटीझरिया और थाना में दिया है। डुमर पंचायत के बेड़म निवासी बिरेंद्र प्रसाद के खाता संख्या 11703607006 से बुधवार सुबह में दो बार 10-10 हजार रुपए की निकासी हुई है।

वहीं डहरभंगा पंचायत के केसडा निवासी मोहम्मद इब्राहिम के खाता संख्या 32475471530 से भी बुधवार को चार बार में 10-10 हजार रुपए की अवैध निकासी साइबर अपराधियों ने कर ली है। दोनों भुक्तभोगियों ने बताया कि उनका एटीएम उनके पास ही है। इन्होंने ऑनलाइन मार्केटिंग या कुछ और किया भी नहीं है। मोबाइल फोन से किसी को कुछ जानकारी भी नहीं दी है। बावजूद इसके उनके खाते से पैसे उड़ा लिए गए।