प्रशिक्षण दिया गया:आंगनबाड़ी केंद्रों के बेहतर संचालन के लिए सेविकाओं को दी जानकारी

जलडेगा13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

बाल विकास परियोजना कार्यालय जलडेगा में लीड्स संस्था द्वारा मंगलवार को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविकाओं को आंगनबाड़ी से मिलने वाली 6 सुविधाओं के बारे विस्तार से जानकारी दी गयी। मौके पर लीड्स संस्था के परियोजना समन्वयक आलोक कुमार ने मौजूद सेविकाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही आईसीडीएस से संबंधित विभिन्न प्रकार की योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।

साथ ही योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने पर बल दिया, ताकि लाभुकों को लाभ मिल सके और सरकार का उद्देश्य सफल हो सके। प्रशिक्षण के दौरान मौजूद सेविकाओं को विभिन्न प्रकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों की भी बेहतर संचालन के बारे में भी जानकारी दी गई।

जिसमें बच्चों का पूरक पोषाहार, पाठशाला पूर्व शिक्षा, पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा, रेफरल सेवाएं, नियमित टीकाकरण, स्वास्थ्य परीक्षण, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, अन्नप्राशन, गोद भराई समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी गयी।मौके पर आईसीडीएस की लेडी सुपरवाइजर रूपाश्री बरहा, पुष्पा देवी, जेएसएलपीएस की बेलमती बोदरा, लीड्स संस्था के कार्यकर्ता जोसेफ लुगुन, कलिंद्र प्रधान आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...