पुलिस अधीक्षक सौरभ के निर्देश में जिले के प्रत्येक थाने में कम्युनिटी पुलिस ऑफिसर का चयन किया गया है। इनके द्वारा नियमित रूप से अपने थाना क्षेत्र में विभिन्न स्कूलों में छात्र-छात्राओं, क्षेत्र के विभिन्न संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों के बीच बैठक कर समाज में व्याप्त विभिन्न समस्याओं जैसे मानव तस्करी, महिला उत्पीड़न, साइबर क्राइम, डायन प्रथा, बाल विवाह आदि विषयों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के इस क्रम में गिरदा ओपी अन्तर्गत प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें कुल 4 विद्यालयों के कक्षा 06 से 10 वीं तक के 600 बच्चों ने भाग लिया। इनमें से 60 बच्चों का चयन किया गया। इस प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर सोमवार को गिरदा ओपी परिसर में प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। इनमें प्रत्येक कक्षा के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत कर भविष्य में और बेहतर करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, सभी स्कूलों के शिक्षक, विद्यार्थी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित थे। साथ ही दिनांक 21 से 27 नवम्बर तक प्लाथपुर उच्च विद्यालय कोरोजो, हाई स्कूल रायकरा, गिरदा बुनियादी विद्यालय कोलेबिरा, गोस्नर कॉलेज सिमडेगा, हाई स्कूल तरगा बांसजोर, जीएल स्कूल कोचेडेगा, आरसी मध्य विद्यालय बोकामारा बानो, केरसई +2 विद्यालय, एसएस+2 स्कूल कोलेबिरा, भावरखोल प्राइमरी स्कूल रंगारीह, उच्च विद्यालय गढ़ियाजोर, समडेगा मध्य विद्यालय बानो, सिकरियाटांड स्कूल पाकरटांड़ स्कूल के अलावे जिले के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों महिला समूह के सदस्यों एवं अन्य संगठनों के साथ बैठक कर जागरूकता अभियान चलाया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.