गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय के अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। मुख्य समारोह में उपायुक्त आररोनिटा सुबह नौ बजकर पांच मिनट में झंडा फहराएंगी। मुख्य समारोह स्थल काे विशेष तरीके से सजाया गया है।
अधिकारियों ने बुधवार काे तैयारियों का जायजा लिया और सभी आवश्यक व्यवस्था एवं तैयारी समय पूर्व करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन का अंतिम रिहर्सल बुधवार काे किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में परेड की कमान सार्जेंट मेजर खुशीलाल महतो संभालेंगें।
जहां जिला पुलिस बल पुरुष और महिला, एनसीसी कैडेटस, स्काउट गाइड व विभिन्न संस्थानों की टुकड़ियों को कमांड करते हुए मार्चपास्ट करेंगे। माैके पर वन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास,महिला एवं बाल विकास,स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य आदि विभागों द्वारा आकर्षक झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों का अंतिम रिहर्सल का परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर सांगा एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने किया।
रिहर्सल के दौरान उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर सांगा ने ध्वजारोहण किया। अभ्यास में मुख्य अतिथि का आगमन,ध्वजारोहण,परेड सलामी,मार्च पास्ट आदि का रिहर्सल किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा संध्या के समय नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।द्ध जिसकी तैयारी कराने का निर्देश दिया और विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं से संबंधित झांकी का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
सभी तैयारियों को पूर्ण कराने हेतु जिला नजारत उप समाहर्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह,एसडीपीओ डेविड ढोढराय,डीएसपी पतरास बरवा,अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी बादल राज व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.