प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का मेगा गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन साेमवार काे नगर भवन में किया गया। उपविकास आयुक्त अरूण वाल्टर सांगा की अध्यक्षता में आयाेजित कार्यक्रम में जिले भर के सात साै लाभुकाें काे ताला चाबी देकर गृह प्रवेश की औपचारिकता निभाई गई।
उपविकास आयुक्त ने मेगा गृह प्रवेश कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत आवास निर्माण की एक वीडियो क्लिप दिखाया गया।
अंबेडकर आवास योजना की कार्य प्रगति में राज्य में जिले को तीसरा स्थान : डीडीसी
कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त ने बताया कि पूरे झारखण्ड राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का 15 नवम्बर से 30 नवम्बर तक संचालित मेगा गृह प्रवेश पखवाड़ा कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी कड़ी में साेमवार काने जिले के सभी प्रखंडों के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 700 लाभुकों को ताला-चाभी देकर गृह प्रवेश कराया गया।
उन्होंने कहा कि इस मेगा गृह प्रवेश पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत 5000 से अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण लाभुकों का गृह प्रवेश कराया जा चुका है। इस कार्यक्रम के तहत 30 नवम्बर तक लगभग और 2000 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया जाएगा।
डीडीसी सांगा ने बताया कि बाबा साहेब भीमराव अंबेकर आवास योजना की कार्य प्रगति के तहत राज्य में जिले को तीसरे स्थान प्राप्त हैै। इसके लिए जिले के सभी टीम को उन्होंने बधाई दिया। उन्होंने 100 दिन में आवास के निर्माण कार्य को पूर्ण करने वाले लाभुकों को शॉल ओढ़कर सम्मानित किया।
पीएम आवास याेजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मी सम्मानित
उप विकास आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वालों प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जिला कॉर्डिनेटर, प्रखण्ड कॉर्डिनेटर, पंचायत सचिव एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर को प्रशस्ति पत्र एवं शाॅल ओढ़कर सम्मानित किया गया। मौके पर आईटीडीए निदेशक सलन भुईयां, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रधानमंत्री आवास के कॉर्डिनेटर,प्रखण्ड कॉर्डिनेटर,पंचायत सचिव,कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित विभिन्न प्रखंडों से आये लाभुक एवं अन्य उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.